पलवल | हरियाणा में पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव सम्पन्न हो चुके हैं लेकिन इन चुनावों के दौरान प्रदेश में बहुत सी जगहों पर आपसी झगड़े के मामले सामने आए थे. छोटी- मोटी बातों को लेकर शुरू हुई चुनावी रंजिश अब तक जारी है. ताज़ा मामला पलवल के गांव टप्पा से है जहां दिल दहला देने वाली घटना में दो लोगों की मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, सरपंच का चुनाव लड़ने वाले राजेश व उसके भाई मुकेश ने गांव के मौजूदा सरपंच के पिता लीला राम और उसके परिवार के सदस्यों के उपर ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इस हमले में 70 वर्षीय लीला राम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि परिवार के तीन अन्य सदस्य घायल हुए हैं. घायलों में सरपंच की 15 वर्षीय बेटी भी शामिल हैं जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
हादसे में ट्रैक्टर चालक की भी मौत
गांव के नवनिर्वाचित सरपंच सतबीर सिंह ने बताया कि वह किसी काम के सिलसिले में घर से बाहर गया हुआ था. घर पर पिता और परिवार के अन्य सदस्य आग का अलाव जलाकर उसके चारों ओर बैठे हुए थे. इसी दौरान सरपंच का चुनाव लड़ने वाले राजेश व उसका भाई मुकेश अन्य लोगों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर वहां पहुंचे और आग सेंक रहे लोगों को कुचल दिया. इस हमले में मेरे पिता की मौके पर ही मृत्यु हो गई.
यही नहीं हमले के दौरान ट्रैक्टर इस कदर बेकाबू हो गया कि उसकी टक्कर से घर का बीम टूटकर चालक के उपर ही गिर गया. बीम के नीचे दबने से ट्रैक्टर चालक मुकेश बेहोश हो गया, जिसकी मौत अस्पताल ले जाते समय रास्ते में हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही, हसनपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया. पुलिस का कहना है कि पूरा मामला चुनावी रंजिश से जुड़ा हुआ है और जल्द ही सरपंच के पिता के हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!