स्पोर्ट्स डेस्क | भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आज तीसरा मैच खेला जा रहा है. हालांकि, इंडियन क्रिकेट टीम इस सीरीज को पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी हैं. श्रीलंका के खिलाफ खेला जा रहा यह मुकाबला विराट कोहली की स्पेशल पारी के लिए जाना जाएगा. उन्होंने इस मैच में सीरीज का दूसरा शतक जड़ते हुए नाबाद 166 रन बनाए. जिसकी बदौलत भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 390 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. उनसे पहले इस मैच में बतौर ओपनर खेलने उतरे शुभमन गिल ने भी शानदार शतक जड़ते हुए 116 रनों की पारी खेली.
विराट कोहली की इस स्पेशल पारी की बात करें तो उन्होंने 85 गेंदों पर शतक पूरा किया था. इसके बाद, 110 गेंदों पर नाबाद 166 रन बनाए यानि कि शतक पूरा करने के बाद अगली 25 गेंदों पर ताबड़तोड़ 66 रन ठोके. इस पारी के दौरान कोहली ने 13 चौके और 8 छक्के जड़े. वनडे करियर में विराट कोहली का यह दूसरा सर्वेश्रेष्ठ स्कोर है.
शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं कोहली
विराट कोहली जिस अंदाज में बैटिंग करने के लिए जाने जाते हैं,उनका रंग पिछले कुछ मैचों से नजर आ रहा है. विराट कोहली की शानदार फार्म का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले चार वनडे मैचों में वह 3 शतक लगा चुके हैं. वनडे क्रिकेट में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शतकों की बराबरी करने से कोहली अब मात्र 3 शतक पीछे है.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर – 664 मैच,100 शतक
- विराट कोहली – 486 मैच,74 शतक
- रिकी पोंटिंग – 560 मैच, 71 शतक
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक
- सचिन तेंदुलकर- 463 मैच, 49 शतक
- विराट कोहली- 268 मैच, 46 शतक
- रिकी पोंटिंग- 375 मैच, 30 शतक
- रोहित शर्मा -238 मैच, 29 शतक