चंडीगढ़, Haryana Mausam News | मौजूदा समय में हरियाणा में दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली है क्योंकि कड़कड़ाती धूप ने ठंड से राहत दिलाई हुई है. वहीं, अब हरियाणा में 19 जनवरी तक मौजूदा शीतलहर का तीसरा चरण देखने को मिलेगा और इस दौरान रिकॉर्ड तोड़ तूफानी ठंड अपने प्रचंड तेवर के साथ शुरू होगी.
राहत की बात यह है कि 19 और 22 जनवरी को दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण उत्तरी मैदानी राज्यों विशेषकर हरियाणा, एनसीआर दिल्ली में 19- 20 जनवरी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और 22- 24 जनवरी के दौरान बारिश की गतिविधियां होने की संभावना है और पूरे क्षेत्र में 15- 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है.
ठंड से मिलेगी राहत
19 जनवरी के बाद हाड़ कंपा देने वाली ठंड से आम लोगों को भी राहत मिलेगी. रविवार को जिला महेंद्रगढ़ में बीती रात से ही 5-10 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी बर्फीली हवाएं पूरे क्षेत्र के तापमान को डुबो रही. साथ ही, दोपहर में हल्के बादल भी देखने को मिले. एक ही दिन में रात का तापमान 5.0 डिग्री से लुढ़क कर 7.0 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है.
महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल शहर और महेंद्रगढ़ का न्यूनतम तापमान 4.0 डिग्री सेल्सियस और 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जबकि नारनौल तहसील में आज रात का तापमान 0.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है.
इस मौसम में किसानों को सलाह
हरियाणा में खुले स्थानों और खेत खलिहानों में पाला जमने की गतिविधियां दर्ज की गई हैं. कृषि विज्ञानियों के मुताबिक, कृषि फसलों की हल्की सिंचाई करें और हो सके तो हल्का धुंआ करके फसलों को नुकसान से बचाएं.
वहीं, गंधक का छिड़काव करने से न सिर्फ सरसों, गेहूं, चना, आलू, मटर जैसी फसलों को पाले से बचाया जाता है बल्कि पौधों में लौह तत्व की जैविक व रासायनिक क्रियाशीलता भी बढ़ती है जिससे पौधों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. यह फसल को शीघ्र बढ़ाने एवं पकने में सहायक है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!