हरियाणा: नौकरियों में भर्ती के लिए जॉब आधारित प्रश्न पूछेगा HSSC, शिकायत के लिए 15 दिन का दिया जाएगा वक्त

चंडीगढ़ | हरियाणा में ग्रुप डी की नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा (CET) चार व पांच मार्च तथा 10 व 11 मार्च को होना संभावित है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यदि इन तारीख में किसी तरह का बदलाव करने की इच्छा जाहिर की तो इनमें बदलाव हो सकेगा. ग्रुप सी की नौकरियों के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा का अगला चरण इसी साल सितंबर- अक्टूबर में किया जाएगा. HSSC ने 31 मार्च 2024 तक लगभग 65 हजार सरकारी भर्तियां करने का लक्ष्य तय किया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से इस बार परीक्षा का पैटर्न भी बदला जा रहा है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

जॉब ओरिएंटल होगी आने वाली परीक्षाएं

CET की परीक्षा में हरियाणा से जुड़े 25 प्रतिशत सवाल पूछे गए हैं लेकिन आगे होने वाली परीक्षाएं जॉब ओरियंटल होंगी. उदाहरण के लिए जेई सिविल की परीक्षा में 50 प्रतिशत सवाल इंजीनिरिंग से जुड़े पूछे जाएंगे जबकि 40 प्रतिशत सवाल अन्य विषयों से होंगे. सब इंस्पेक्टर की भर्तियां करने का आयोग के पास अभी तक कोई प्रस्ताव नहीं पहुंचा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

आयोग के पास पांच हजार पुरुष व एक हजार महिला कांस्टेबल की भर्ती का मांगपत्र आया हुआ है. इनकी भर्ती पर लगी रोक जनवरी के आखिर में या फरवरी शुरू होने पर  हट सकती है. HSSC के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने दावा कि आयोग ने पूरी योग्यता व पारदर्शी तरीके से भर्ती की है. कोर्ट में मजबूती से पक्ष प्रस्तुत होगा. जिन चीजों को लेकर व्यवधान है उनकी मजबूती के साथ पैरवी होगी.

सूचनाओं के आधार पर होगा शिकायतों का मिलान

भोपाल सिंह खदरी ने एक सवाल का उत्तर देते हुए कहा कि तृतीय श्रेणी की भर्तियों के लिए हुई सीइटी की परीक्षा के रिजल्ट से वह संतुष्ट हैं. यह प्रक्रिया काफी अच्छी है. फिर भी अगर किसी को कोई शिकायत है तो वह दर्ज करा सकता है. आयोग ने भी तक 100 शिकायतों को देखा है. इन शिकायतों की जांच के बाद पता चला कि आवेदकों ने ही अधूरी जानकारी दी थी. आयोग की तरफ से अगले 15 दिनों में ग्रुप सी के 42,000 पदों के लिए विज्ञापन जारी किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

15 दिन का दिया जाएगा वक्त

अध्यक्ष के अनुसार, उम्मीदवारों को अपनी त्रुटियां ठीक कराने के लिए 15 दिन का समय दिया जाएगा. उसके बाद किसी की भी शिकायत नहीं सुनी जाएगी. सारी जानकारी परिवार पहचान पत्र में दी गई सूचनाओं के आधार पर वैरीफाई की जाएगी. नौकरी नं होने के नंबर सिर्फ उन्हीं को मिलेंगे, जिनके घर में सरकारी नौकरी नहीं हैं लेकिन उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख से कम ही होनी चाहिए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

बच्चों ने आवेदन कर दिया कि उनके घर में सरकारी नौकरी नहीं है और उन्हें अंक दिये जाएं लेकिन सरकार की तरफ से 1.80  रुपये की आय की जो कैप लगाई गई है उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. कुछ बच्चे ऐसे भी हैं जिन्होंने यह कहा कि उनके घर में सरकारी नौकरी है लेकिन आयोग ने फिर भी नान जाब के पांच नंबर दे दिये हैं. ऐसे उम्मीदवारों के नंबर काटे जाएंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit