हरियाणा के इन जिलों में बर्फबारी जैसे हालात, माइनस में पहुंचा तापमान; ऑरेंज अलर्ट जारी

हिसार | मकर संक्रांति पर्व के बाद भी हरियाणा में हाड कपा देने वाली ठंड का अहसास हो रहा है और कई जगहों पर बर्फबारी जैसे हालात पैदा होने से पारा माइनस में पहुंच चुका है. हिसार के बालसमंद क्षेत्र का न्यूनतम तापमान -0.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. अंबाला को छोड़कर प्रदेश के बाकी सभी जिलों में ठंड का सितम जारी है और तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से भी कम रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विभाग का कहना है कि तापमान में 24 घंटे में औसत -1.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है.

यह भी पढ़े -  हिसार के लिए खुशखबरियां लेकर आएगा 25 नवंबर का दिन, CM करेंगे सबसे लंबे पुल का उद्घाटन

Sardi Ka Mausam Weather

इन जिलों में हालात ज्यादा खराब

हिसार जिले के बालसमंद क्षेत्र के साथ ही महेन्द्रगढ़ में भी न्यूनतम तापमान -0.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. साईबर सिटी गुरुग्राम की रातें शिमला से भी ठंडी हो गई है. यहां न्यूनतम तापमान 0.1 दर्ज किया गया है. हिसार जिले का 0.8, सोनीपत के जगदीशपुर में 1.4, मेवात का 1.6, कैथल का 1.4 और सिरसा का 1.5 न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़े -  पदोन्नत TGT को पोस्टिंग देने पर पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट ने लगाई रोक, जानें क्या है पूरा मामला

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

चंडीगढ़ मौसम विभाग ने आज और कल के मौसम को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि इन दो दिनों में हरियाणा में घना कोहरा और शीतलहर का प्रकोप देखने को मिलेगा. रात्रि तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज होगी और कुछ जिलों में पाला जमने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में 2 दिन बरसात का अलर्ट जारी, कड़ाके की सर्दी के लिए हो जाए तैयार

डॉक्टरों की सलाह

हेल्थ विशेषज्ञों का कहना है कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द जैसे बीमारियों के चपेट में आने की संभावना है. ये बीमारियां फेफड़ों के लिए ख़तरनाक साबित हो सकती है. ऐसे में बचाव के लिए गर्म वस्त्र डालें और गर्म पानी पीते रहे. बच्चे और बुजुर्ग भांप लेते रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit