चंडीगढ़ | हरियाणा में सरकार ने नए साल में तीसरी बार नौकरशाही में बदलाव किया है. अब आईएएस विजय सिंह दहिया की जिम्मेदारी बदलते हुए उन्हें आयुक्त एवं सचिव युवा अधिकारिता एवं उद्यमिता विभाग की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही, उन्हें कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड का सदस्य सचिव भी नियुक्त किया गया है. इसके अलावा, करनाल में डीटीओ के पद पर तैनात नूपुर बिश्नोई को हटा दिया गया है. अब उन्हें एडिशनल एसपी (ईआरएसएस) बनाया गया है.
इनके भी बदले गए विभाग
हरियाणा में विजय सिंह दहिया के अलावा दो और आईएएस अधिकारियों के विभाग बदले गए हैं. आईएएस केएम पांडुरंग को सामाजिक न्याय विभाग के महानिदेशक की जिम्मेदारी दी गई है.
#HaryanaGovt issues posting/transfer orders of 4 IAS/HPS officers with immediate effect.#Haryana #DIPRHaryana pic.twitter.com/2FgkbtOtEh
— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 16, 2023
इसके अलावा, उन्हें हरियाणा राज्य पिछड़ा वर्ग के सदस्य सचिव की अतिरिक्त जिम्मेदारी मिली है. IAS राजीव रतन को उच्च शिक्षा निदेशक नियुक्त किया गया है. उन्हें हारट्रॉन एमडी, नोडल अधिकारी सीपीजीआरएएम पीजी पोर्टल और निदेशक, अभिलेखागार विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!