चंडीगढ़ । अब हरियाणा के प्रत्येक जिले के प्रत्येक घर में बिजली की सुविधा मिलने जा रही है. हरियाणा सरकार ने 30 दिनों के अंदर-अंदर हरियाणा में बिजली के घरेलू कनेक्शन दिए जाने की घोषणा की है अभी भी हरियाणा में ऐसे काफी क्षेत्र है जहां पर बिजली की सुविधा उपलब्ध नहीं है. इन क्षेत्रों में बिजली की समस्या को दूर करने के लिए और प्रत्येक घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार बड़ा कदम उठा रही है.
जारी किए जा रहे हैं ट्यूबवेल कनेक्शन
बिजली के घरेलू कनेक्शन के साथ ही हरियाणा सरकार ट्यूबवेल कनेक्शन देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. बिजली विभाग 7500 ट्यूबवेल कनेक्शन पहले ही दे चुका है और फरवरी 2021 तक 3500 अन्य ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे.
किसानों को 3 स्टार मोटर खरीदने की मिली छूट
किसानों को आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाने के लिए हरियाणा सरकार लगातार कोई न कोई योजना बनाती रहती है. अब हरियाणा सरकार ने किसानों को बाजार से 3 स्टार मोटर को खरीदने की छूट दे दी है. इससे किसानों को निश्चित रूप से बहुत अधिक लाभ होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!