नई दिल्ली । CBSE और RBSE बोर्ड के सभी स्कूल करोना संक्रमण की वजह से बंद पड़े हैं. हालांकि विद्यार्थियों को घर बैठे ऑनलाइन स्टडी जरूर करवाई जा रही है परंतु ऐसे बहुत से बच्चे हैं जिनको घर पर बैठे स्टडी मैटेरियल नहीं मिल पा रहा है. इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण इंटरनेट का सही से ना चलना है. CBSE बोर्ड ने इससे संबंधित भी थोड़ी राहत दे दी है. CBSE बोर्ड ने कम किए गए सिलेबस की सभी जानकारियां पोर्टल पर अपलोड कर दी है.
यह होगा नया एग्जाम पैटर्न
इसके साथ ही CBSE बोर्ड में दसवीं के अंग्रेजी विषय के प्रश्न पत्र में कुछ बदलाव किए हैं. इसकी जानकारी भी पोर्टल पर दे दी गई है. इस बार इंग्लिश विषय के प्रश्न पत्र में 40 अंकों के सब्जेक्टिव प्रश्न और 40 अंकों के ही वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे. ऐसा पहली बार हो रहा है जब प्रश्न पत्र में 40 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न रहेंगे. 2020 की परीक्षा में प्रश्न पत्र में केवल 10 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे.
सिलेबस भी हुआ कम
CBSE बोर्ड के अध्यापकों के अनुसार अंग्रेजी के प्रश्न पत्र पैटर्न में बदलाव के साथ-साथ अंग्रेजी विषय का सिलेबस भी बहुत कम कर दिया गया है. प्रश्नों का उत्तर देने में छात्रों को इससे बहुत अधिक आसानी होगी. यहां तक कि ग्रामर के साथ-साथ लिटरेचर का भी कुछ हिस्सा हटा दिया गया है. नए पैटर्न की सभी जानकारियां CBSE बोर्ड द्वारा सैंपल पेपर में दी गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!