धन्यवाद समारोह में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की बड़ी घोषणा व वादे

शुक्रवार को शाहबाद अनाज मंडी में किसानों द्वारा आयोजित ‘धन्यवाद समारोह‘ को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दुष्यन्त चौटाला ने कई घोषणाएं व वादे किए जिनसे प्रदेश के विकास को नई दिशा मिलेगी. उन्होंने अपने भाषण में सबसे अधिक जोर किसानों, श्रमिकों व कमेरे वर्ग पर दिया जो विकास का मूलभूत आधार हैं.

Dushyant Choutala

उन्होंने बताया कि सरकार अपने स्तर पर उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का हरसम्भव प्रयास कर रही है. किसानों की फसलों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदकर सरकार उन्हें आर्थिक फायदा पहुंचाने के साथ उनकी फसलों को भी महामारी को देखते हुए तीन गुणा फसल खरीद केन्द्र बनाकर उनको भागदौड़ से बचा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा विस चुनाव में धांधली के आरोपों पर ECI ने दिया जवाब, कांग्रेस पार्टी को दे डाली नसीहत

होनहार छात्रों व युवाओं को मिलेगा रोजगार उन्मुख प्रशिक्षण

उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश में युवाओं को रोजगार देने हेतु सरकार प्रत्येक हल्के में विशेष कौशल विकास प्रशिक्षण देगी. इसी तर्ज पर सिरसा में विश्वकर्मा कौशल विकास विश्वविद्यालय में प्रशिक्षण कार्य शुरू हो चुका है. अब ऐसे ही केंद्र हर विधानसभा क्षेत्र में खोलकर सरकार युवाओं को क्वालिटी आधारित प्रशिक्षण देगी जिससे उनके भविष्य को नई दिशा मिल सके. साथ ही, उन्होंने बताया कि जिन छात्रों ने परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए हैं उन्हें रोजगार दिलाने हेतु सरकार ऑनलाइन प्रशिक्षण देने हेतु एक सर्वश्रेष्ठ निजी एजेंसी का चयन करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस में अंतर्कलह जारी, पहले CM कुर्सी की लड़ाई; अब नेता विपक्ष पर छिड़ी जंग

उन्होंने इस दौरान विपक्ष पर भी निशाना साधा, तथा उनके द्वारा सरकार की नीतियों पर आरोप लगाने का भी उन्होंने कड़ा जवाब देते हुए बताया कि वर्तमान गठबंधन सरकार प्रदेश में विकास गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु निरन्तर कार्य कर रही है. रैली में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के साथ जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, शाहाबाद से जेजेपी विधायक रामकरण काला व पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद थे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit