हरियाणा के सरपंच का वीडियो हो रहा वायरल, कहा- चुनावों में करोड़ों लगाकर जीता हुं

हिसार | हरियाणा के हांसी के एक सरपंच का वीडियो सामने आया है. सरपंच मंच से बता रहा है कि वह डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर सरपंच बना है. वीडियो 15 जनवरी को टोहाना में पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के खिलाफ आयोजित कार्यक्रम का है. उसने कहा कि उनकी पंचायत के अंदर 3 गांव हैं.

Viral News

हरियाणा सरकार का कोई मंत्री गांव नहीं आया है. जल निकासी के लिए जगह नहीं है. 40 लाख रुपए की जमीन खरीदी जो लोग हमें राइट टू रिकॉल का डर दिखा रहे हैं वे इस सरकार को 2024 में वापस बुलाएंगे.

सरकार नहीं बदलती तो डेरा प्रमुख को छुट्टी दे देते

सरपंच ने कहा कि सिरसा बाबा (राम रहीम) जेल में बैठा है. वे उन्हें छुट्टियां देते हैं ताकि सरकार न बदले. असली ताकत इसी मैदान में बैठी है और बीजेपी को दिखाई नहीं दे रही है. कई लोग मुझसे कहते हैं कि तुम बहुत ज्यादा बोलते हो. इस भाजपा ने मुझे बोलने के लिए मजबूर किया. अब यह मेरा काम नहीं है मैं बोल रहा हूं.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हांसी के अंदर के 5 गांव हरियाणा के सबसे बड़े गांव हैं. हरियाणा के किसी भी सरपंच को अगर कोई डर है तो सबसे पहले हांसी के सरपंचों को बुलाइए. सबसे पहले हमारी छाती होगी. 56 इंच का सीना लेकर बैठे हैं.

ये है पूरा मामला

पूरा मामला 3 जनवरी यानी मंगलवार का है. यहां नाढोड़ी गांव में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गांव नाढ़ोड़ी में पंचायत मंत्री का कार्यक्रम पूर्व सरपंच के घर रखवा दिया गया जो कि मौजूदा सरपंच के विरोधी खेमा भी है. ऐसे में गांव से मात्र एक वोट से चुनाव जीतने वाले सरपंच नरेंद्र इस कार्यक्रम में नहीं पहुंचे थे, जिससे मंत्री नाराज दिखे. पंचायत मंत्री के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर देवेंद्र बबली ने कहा कि वो कोई गलतफहमी ना पालें, जनता ने मात्र एक वोट से उनको जिताया है और गांव के विकास के लिए चुना है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

पंचायत मंत्री ने कहा कि यदि गांव के कार्यों में कोई गड़बड़ी हो रही है, तो सरपंच को पावर है कि वो उसे रोक सकता है. बबली ने कहा कि पंचायत मंत्री आए तो सरपंच को नैतिकता के आधार पर यहां होना चाहिए था. सरपंच द्वेष भावना से सरपंची ना करें. सरकार के पास बहुत से अधिकार हैं. ग्रामीणों के कहने पर सरपंच चुनाव दोबारा भी करवाए जा सकते हैं. अब हरियाणा के सरपंच पंचायत मंत्री के इसी बयान का विरोध कर रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit