सोशल मीडिया पर मशहूर हुआ हरियाणा का ये दूधिया, हार्ले डेविडसन पर बेचता है दूध

फरीदाबाद | इन दिनों सोशल मीडिया पर एक दूधिए का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. अक्सर आपको सड़कों पर बाइक से चलने वाले दूधिए दिखते ही रहते हैं. बाइक या फिर साईकिल पर सवार होकर ये दूध वाले घर- घर जाकर लोगों को दूध पहुंचाते हैं. अब आप ये सोच रहे होंगे कि इसमें हैरानी वाली बात कौनसी है तो चलिए आपको बताते हैं.

Harley Davidson faridabad

सुबह जैसे ही दूध वाला आपका दरवाजा खटखटाएं और आपके दरवाजा खोलते ही दूधिया आपको हार्ले डेविडसन (Harley Davidson) स्ट्रीट 750 मॉडल पर बैठा दिखाई दे तो एक पल के लिए आपका हैरान होना लाजमी है. बता दें कि इस बाइक की कीमत इतनी ज्यादा है कि लाखों रुपए महीना सैलरी लेने वालों को भी इसे खरीदने से पहले सौ बार सोचना पड़ता है. वहीं, यह दूधिया इस महंगी बाइक पर दूध बेचकर लोगों को हैरत में डाल रहा है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

फरीदाबाद जिले के गांव मोहब्ताबाद गांव के रहने वाले इस शख्स का नाम अमित भड़ाना है और लोग अब इसे हार्ले डेविडसन दूधवाला के नाम से जानते हैं. अमित ने बताया कि पहले वो बैंक में नौकरी करते थे लेकिन उन्होंने नौकरी छोड़ कर दूध व्यवसाय को अपना पेशा बना लिया. उसने बताया कि हार्ले के अलावा SUV गाड़ी और आईफोन रखने का भी उसे शौक है.

यह भी पढ़े -  फरीदाबाद- बल्लभगढ़ में इन जगहों पर बन रहे एलिवेटेड पुल, लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगा छुटकारा

अगर इस हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 (Harley Street 750) बाइक की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 5 लाख रुपये से ज्यादा है. वहीं, इसकी माइलेज सिर्फ 24 किमी प्रति लीटर है. अमित ने बताया इतनी मंहगी बाइक पर दूध बेचना तो दूर लोग सड़क पर भी निकलने से पहले सौ बार सोच- विचार करते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Amit Bhadana (@amit_bhadana_3000)

अमित भड़ाना ने बताया कि वैसे तो वो होंडा बाइक पर ही दूध बेचने निकलते हैं लेकिन कुछ दिन पहले वो बाइक अचानक से खराब हो गई और वो अपनी हार्ले डेविडसन बाइक उठाकर दूध बेचने निकल पड़े. किसी ने उनका ये वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit