सोनीपत | दिल्ली पुलिस की ओर से खाकी की उपलब्धियों का बखान करने के लिए सोमवार को एक पुस्तक का विमोचन किया गया है. इस पुस्तक में हरियाणा के सोनीपत ज़िले के गांव सिसाना के रहने वाले छोरे आशीष दहिया को भी जगह मिली है. सोमवार रात दिल्ली पुलिस मुख्यालय में इस पुस्तक का विमोचन किया गया, जिसमें दिल्ली पुलिस के हवलदार आशीष दहिया को दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा सम्मानित किया गया.
दिल्ली पुलिस ने असाधारण कार्य करने वाले अपने 50 पुलिसकर्मियों पर एक पुस्तक लिखी है, जिसमें उनकी उपलब्धियों को गिनाया गया है. इस पुस्तक में हरियाणा के आशीष दहिया को पर्यावरण संरक्षण में पौधे लगाने और बांटने तथा रक्तदान का रिकॉर्ड बनाने की खास उपलब्धि पर जगह दी गई है. रक्तदान करने की खास उपलब्धि हासिल करने वाले दिल्ली पुलिस के हवलदार आशीष दहिया को इंसानियत की जिंदादिली मिसाल माना गया है.
अब तक 116 बार कर चुकें हैं रक्तदान
आशीष दहिया ने बताया कि 20 साल पहले खून की कमी से एक घायल को तड़पते हुए देखा था. बस उसी दिन से मन में रक्तदान करने की ठान ली थी और अब तक वे 116 बार रक्तदान कर चुके हैं. इतना ही नहीं, आशीष अपनी तरह औरों को भी रक्तदान करने के लिए प्रेरित करते रहते हैं. उनकी पत्नी पारुल दहिया भी 25 से अधिक बार रक्तदान कर चुकी हैं.
कई बार मिल चुका है सम्मान
दिल्ली पुलिसकर्मी के रूप में सबसे ज्यादा बार रक्तदान करने वाले आशीष दहिया को 2019 में हरियाणा रेडक्रॉस सोसायटी ने कांस्य पदक से सम्मानित किया था. उसके बाद, 14 जून 2022 को दिल्ली पुलिस आयुक्त व 15 जून 2022 को हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने भी सम्मानित किया. आशीष दहिया का कहना है कि हमें रक्तदान करने से गुरेज नहीं करना चाहिए क्योंकि खून की कमी की वजह से हर साल हजारों व्यक्ति मौत का शिकार बनते हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!