चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा के अधिकतर क्षेत्रों में मौजूदा समय में कड़कड़ाती धूप देखने को मिल रही है मगर उत्तर पश्चिमी शीत हवाओं के चलने से राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में रात्रि तापमान में गिरावट दर्ज हुई है. पिछले चार दिनों से तेज ठंडी हवाएं चल रही है, जिससे राज्य के उत्तर पश्चिम तथा दक्षिण क्षेत्र के ज्यादातर जिलों में पाला भी पड़ा. जिसके कारण सरसों की फसल को अब नुकसान होता दिख रहा है. पत्तेदार सब्जियों के लिए भी पाला नुकसानदायक है. हालांकि, गेहूं के लिए यह काफी फायदेमंद है.
मौसम विभाग का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य में मौसम आमतौर पर 23 जनवरी तक आमतौर पर परिवर्तनशील रहने तथा बीच- बीच में आंशिक बादलवाई होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी हवाएं चलने से वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने तथा रात्रि तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होने की उम्मीद है. आगे बताया कि परंतु पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से राज्य में 19 जनवरी को कहीं- कहीं आंशिक बादल तथा 20 जनवरी को ज्यादातर क्षेत्रों में बादलवाई के साथ एक दो स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी के आसार है.
इस दिन बारिश की संभावना
हरियाणा में बारिश की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ जो 22 जनवरी को आने की उम्मीद है. इससे राज्य में 23 जनवरी से ज्यादातर स्थानों पर हल्की बारिश की भी आशंका है.
गुरुग्राम में तापमान में आई भारी गिरावट
18 जनवरी को भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, राज्य में सब से कम रात्रि तापमान -0.2 डिग्री सेल्सियस गुरुग्राम का रहा तथा बालसमंद जिला हिसार का रात्रि तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्विद्यालय की कृषि मौसम वेधशाला में न्यूनतम रात्रि तापमान 1.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!