पंचकुला । आज हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने एक और एग्जाम की तारीख घोषित कर दी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने फार्मासिस्ट 2020-2021 के लिए Advt 15/2019 के लिए परीक्षा तिथि की सूचना जारी कर दी है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) फार्मासिस्ट के लिए परीक्षा 31 जनवरी 2021 (रविवार) को आयोजित की जाएगी.
इस समय आयोजित होंगी परीक्षाएं
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) फार्मासिस्ट के पदों के लिए परीक्षा आयोजित करेगा. यह परीक्षाएं दिनांक 31 जनवरी, 2021 (रविवार) को शाम 3:00 से 4:30 तक आयोजित की जाएंगी. परीक्षार्थियों को दोपहर 1:00 बजे परीक्षा केंद्र पर एंट्री मिलनी आरंभ हो जाएगी. 2:00 बजे के पश्चात परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.
यह होगा एग्जाम पैटर्न
उक्त पद के लिए परीक्षा में 90 मिनट की अवधि के 90 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे और दो भागों में विभाजित होंगे:-
क.) सामान्य जागरूकता, तर्क, गणित, विज्ञान, कंप्यूटर, अंग्रेजी, हिंदी और संबंधित या प्रासंगिक विषय, जैसा कि लागू हो, के लिए 75% वेटेज.
ख.) हरियाणा का इतिहास, करंट अफेयर्स, साहित्य, भूगोल, नागरिक शास्त्र, पर्यावरण, संस्कृति आदि के लिए 25% वेटेज.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!