हरियाणा सरकार ने उठाया बड़ा कदम, अब पुलिस अधिकारी सीखेंगे मैनेजमेंट के गुण

चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने पुलिस विभाग को और अधिक परिपक्व बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. प्रदेश सरकार की प्लानिंग के तहत अब पुलिस अधिकारी फिर से पढ़ाई करेंगे. ग्रुप A के IPS और DSP रैंक के अधिकारियों को मैनेजमेंट के गुण सीखने होंगे. इसके साथ ही, आमजन से किस तरीके से पेश आना और इसकी बारिकियों से भी रूबरू होंगे. DGP पीके अग्रवाल ने बताया कि इससे भविष्य में निश्चित तौर पर परिवर्तन देखने को मिलेगा तथा पुलिस पेशेवर तरीके से अपना काम कर सकेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

POLICE 3

डीजीपी ने बताया कि ये सभी अधिकारी IIM रोहतक शिक्षण संस्थान से पढ़ाई ग्रहण करेंगे. इसके लिए हरियाणा सरकार और आईआईएम रोहतक के बीच MOU पर हस्ताक्षर हो चुके हैं.

हरियाणा पुलिस की योजना

हरियाणा पुलिस और आईआईएम रोहतक संयुक्त रूप से एक पाठ्यक्रम डिजाइन कर रहे हैं. इसमें विशेष रूप से पुलिसिंग एप्लिकेशन के लिए डिजाइन किए गए डेटा एनालिटिक्स में एक एग्जीक्यूटिव सर्टिफिकेट प्रोग्राम भी आयोजित किए जाना प्रस्तावित है. इसके तहत, पुलिस के कामकाज के तरीके और आमजन की अपेक्षाओं के बीच समन्वय स्थापित करने के तौर- तरीकों को भी तलाशा जाएगा.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

प्रदेश सरकार करेगी नॉमिनेट

शिक्षण संस्थान से प्रबंधन की पढ़ाई करने वाले अधिकारियों को प्रदेश सरकार नॉमिनेट करेगी. हरियाणा पुलिस और आईआईएम रोहतक के बीच इस MOU की समयावधि 5 साल तक रहेगी. नॉमिनेट अधिकारी संस्थान की फैकल्टी व स्टूडेंट्स के बीच नॉलेज-शेयरिंग करेंगे. साथ ही, क्षमता निर्माण और कौशल विकास में राज्य पुलिस की सहायता करेंगे.

ये होंगे फायदे

हरियाणा पुलिस के अधिकारियों द्वारा प्रबंधन की पढ़ाई करने से मामलों की जांच में गुणवत्ता में और अधिक सुधार देखने को मिलेगा. रिकॉर्ड के कुशल प्रबंधन और मामलों के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए नवीनतम तकनीकी हस्तक्षेपों के साथ पुलिसकर्मियों को अपडेट करने में सक्षम करेगा. वार्षिक संगोष्ठी, सेमिनार, सम्मेलन, कार्यशाला, अल्पावधि पाठ्यक्रम भी इस पढ़ाई का हिस्सा होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit