हरियाणा में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए नई योजना शुरू, किसानों को मिलेगी यें सुविधाएं

अंबाला | हरियाणा की मनोहर सरकार प्रदेश में ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने हेतु लगातार प्रयासरत हैं और इस खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने नई योजना लांच की है. इस योजना के तहत ऑर्गेनिक खेती करने के इच्छुक किसानों को सरकार की ओर से स्पेशल प्रशिक्षण देने के अलावा अन्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएगी. योजना का लाभ उठाने के इच्छुक किसानों को सरकार द्वारा शुरू किए गए ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कृषि विभाग का 10वीं पास बेरोजगारों के लिए तोहफा, दिया जाएगा बीज खाद और दवाई बेचने का लाइसेंस

plants

कृषि विभाग के डिप्टी डायरेक्टर डॉ गिरीश नागपाल ने इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देना है. इस योजना के तहत किसान गौ मूत्र व गोबर का प्रयोग करके आसानी से ऑर्गेनिक खेती कर सकेंगे. इस योजना को लेकर बकायदा वैज्ञानिकों द्वारा अध्ययन भी किया जा चुका है कि जहां पर ऑर्गेनिक खेती की जाती है वहां पर सुक्ष्म जीवों की संख्या ज्यादा रही है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

वैज्ञानिकों द्वारा यह साबित किया जा चुका है कि खेतीहर भूमि को पुनः जीवित करने के लिए इस योजना को अपनाना होगा. इस योजना को अपनाकर ही भूमि की उपजाऊ शक्ति को बढ़ाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य कम से कम रासायनिक पदार्थों का प्रयोग कर भूमि की उपरी सतह को बंजर होने से बचाना है.

डिप्टी डायरेक्टर डॉ गिरीश नागपाल ने बताया कि इस योजना के तहत रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को सरकार की ओर से सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि इसके लिए एक ड्रम में 10 लीटर गौ मूत्र, 10 किलोग्राम गोबर, 1 किलोग्राम बेसन व एक किलो पेड़ के नीचे की मिट्टी की जरूरत होती है. इनका घोल बनाकर करीब 6 दिनों तक रखना होता है जिसके बाद खाद बन जाती है,जो सूक्ष्म जीवों की कमी को पूरा करने का काम करेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit