हरियाणा में ड्रैगनफ्रूट की खेती करने पर किसानों को मिलेगा विशेष अनुदान, सरकार ने लागू की ये योजना

चंडीगढ़ | प्रधानमंत्री मोदी के विजन को अमलीजामा पहनाते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने प्रदेश में ड्रैगन फ्रूट की खेती को बढ़ावा देने के लिए विशेष अनुदान योजना लागू की है. इस विजन को सबसे पहले हरियाणा ने लागू करने की पहल की है.

cm khattar

हरियाणा ड्रैगनफ्रूट के लिए एक विशेष योजना शुरू करने वाला पहला राज्य बन गया है. हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आयोजित हुए मुख्य सचिवों के तीन दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन में प्रधानमंत्री श्नरेंद्र मोदी ने ड्रैगन फ्रूट की खेती पर अपने विचार रखे.


ड्रैगन फ्रूट की बाजार में मांग व इससे होने वाली आमदनी को देखते हुए इसकी खेती में मुनाफा होगा. बागों की स्थापना से पानी की बचत होगी होगी व किसानों की आय में इजाफा होगा. प्रधानमंत्री चाहते हैं कि इस फ्रूट की खेती के लिए किसानों को जागरूक किया जाए व उन्हें सब्सिडी की व्यवस्था की जाए.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

इसी तर्ज पर हरियाणा में ड्रैगन फ्रूट के बाग के लिए 1.20 लाख प्रति एकड़ अनुदान का प्रावधान किया गया है. जिसमें पौधा रोपण के लिए 50,000 एवं ट्रैलिसिंग सिस्टम के लिए 70,000 प्रति एकड़ है. किसान बागवानी विभाग की वेबसाइट http://hortnet.gov.in पर जाकर आवदेन कर सकते हैं.

बता दें कि हरियाणा सरकार द्वारा कृषि के क्षेत्र में सुधारों और किसानों की आय बढ़ाने के लिए लगातार कई योजनाएं लाई जा रही हैं। जिससे किसानों की आय में भी इजाफा देखने को मिल रहा है। सरकार द्वारा किसानों की दशा सुधारने के लिए निरंतर प्रयास जारी हैं।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit