कैथल | हरियाणा के कैथल जिले में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग के पेट से कुल 2215 पथरियां निकाली गई है. ऐसे में डॉक्टरों के द्वारा 80 साल के इस बुजुर्ग का ऑपरेशन (Operation) किया, जो अपने आप में अजब गजब सी घटना है. शुरु में विश्वास करना मुश्किल लगता है, किन्तु सत्य यही है कि डॉक्टरों ने इस बुजुर्ग के पेट से लगभग 2215 पथरियां निकालीं है.
जिन्हें निकालने के बाद देख कर ख़ुद डॉक्टरों के भी होश उड़ गए थे. बुजुर्ग की अगर बात करें तो वर्तमान स्थिति में वह तितरम के स्थानीय निवासी है. उनकी आयु 80 वर्षीय है, श्रीचंद के रूप में उनकी पहचान हुई और उन्हें लेकर उनका बेटा सतबीर जयपुर के एक अस्पताल में पहुंचा था.
40 मिनट तक चला बुजुर्ग का ऑपरेशन
मीडिया रिपोर्टस के द्वारा हासिल हुई जानकारी के आधार पर हम कह सकते हैं कि सतबीर हरियाणा पुलिस में तैनात हैं और उनके पिता एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं. बीती 22 दिसंबर को उनका ऑपरेशन हुआ था. अस्पताल के संचालक डॉ. देवेंद्र पंवार की लीडरशिप के अन्तर्गत दूरबीन की सहायता से ऑपरेशन पूर्ण किया गया है. लगभग 40 मिनट चले इस ऑपरेशन के बीच बुजुर्ग के पेट से निकली एक साथ इतनी पत्थरी देख कर चिकित्सक व बुजुर्ग के परिजन भी एक समय पर हैरान रह हो गए थे.
पथरी को गिनने में लगे कुल 70 मिनट
अस्पताल के डॉक्टर ने संवाददाताओं से की बातचीत में बताया कि इन पथरियों की गिनती करने में लगभग कुल 70 मिनट का समय लगा है, यह संख्या में कुल 2215 थी. हम आप को विशेष रूप से जानकारी दे दें कि गुगल के अनुसार, मनुष्य के शरीर से सबसे ज्यादा 11,050 पथरी अब तक निकाली गई हैं और दूसरे नंबर पर 5070 पथरी भी अब निकली हैं. अस्पताल के डॉक्टर का मानना है कि इस बार श्री चंद के पीते की नाली में 2215 पथरी निकली हैं यही तीसरे नंबर पर हो सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!