उत्तर प्रदेश । बरेली के गांव देवरनिया के लाल ने कौन बनेगा करोड़पति (KBC) में ₹50 लाख जीते है. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनके घर में बिजली का कनेक्शन तक नहीं है. उनका घर भी टूटा फूटा है. बिजली ना होने का कारण आर्थिक तंगी को बताया गया है. उनका कहना है कि यदि पापा बिजली का कनेक्शन लेते, तो बिल का संकट खड़ा हो जाता. लिहाजा में लालटेन जला कर पढ़ाई कर लेता हूं.
लॉकडाउन ने छीन लिया रोजगार
उन्होंने बताया कि गांव की पनडंडियों पर चलकर जब से उन्होंने होश संभाला है, तब से ही पिता के कंधों का भार महसूस किया है . इसको दूर करने के लिए वह लगन से पढ़ाई करने लगे. संसाधनों की कमी का कभी मलाल नहीं किया,लेकिन लॉकडाउन में पिता की नौकरी चले जाने के बाद वे एकदम हताश हो गए. घर में आर्थिक संकट खड़ा हो गया. इन सभी परिस्थितियों के बाद भी उन्होंने हार नहीं मानी और एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है.
इन संघर्षों से की पढ़ाई
इनकी माता राजकुमारी ग्रहणी है और पिता निजी स्कूल में शिक्षक थे. तकरीबन रोज 30 किलोमीटर साइकिल चलाकर वह पढ़ाने के लिए जाते थे. 5500 उनकी तनख्वाह थी. जिसमें से तकरीबन 2 से ढाई हजार तेज की पढ़ाई पर खर्च हो जाते थे. बाकी पैसे दूसरे बेटे की पढ़ाई और घर में खर्च हो जाते थे. लेकिन लोकडाउन की वजह से इनका यह सहारा भी छिन गया. पिता को यू पहली बार हताश देखकर तेज ने बड़े बेटे का फर्ज निभाते हुए ट्यूशन पढ़ाना और खेती बाड़ी में भी हाथ बटाना शुरू कर दिया. बचे हुए समय में वह अपनी पढ़ाई करने लगे. इसी दौरान केबीसी के रजिस्ट्रेशन शुरू हुए. जिसके बाद उन्होंने ठान लिया कि यदि अब सपने पूरे हो सकते हैं तो सिर्फ केबीसी से हो सकते हैं.
उन्होंने बताया कि अगर वह पैसे जीते तो इनको यहां यूज करेंगे
उन्होंने बताया कि उनका छोटा भाई उपेंद्र बीएससी कर रहा है.केबीसी से वह जो भी पैसे जीतेंगे, वहअपनी और अपने भाई की पढ़ाई पर खर्च करेंगे. बाकी पैसे मम्मी पापा को दे दूंगा. आखिर पापा ने दोनों भाइयों की पढ़ाई के लिए ही तो कर्ज ले रखा है वह भी चुकता हो जाएगा.
उनका सपना पढ़ाई करके आईएएस बन कर देश की सेवा करना है. उन्होंने कहा कि सबके मम्मी पापा अपने बच्चों के लिए बहुत मेहनत करते हैं. इसलिए बच्चों को भी पूरी मेहनत से पढ़ना चाहिए. अगर वह पूरी मेहनत से पढ़ेंगे, तो जो मुकाम चाहेंगे उसे जिंदगी में वह हासिल कर पाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!