अब बस से जा सकेंगे दिल्ली से लंदन, 70 दिन का होगा सफ़र, जाने रूट, किराया सबकुछ

गुरुग्राम | अगर आपको भी पूरी दुनिया को देखने का शौक है तो यह खबर आपके लिए है. अब आप बस के द्वारा इस सपने को साकार कर सकते हैं. वैसे तो विदेश जाने के लिए सभी लोग बाय एयर जाना ही पसन्द करते हैं. परन्तु अब सड़क के रास्ते भी दिल्ली से लंदन जा सकने का इंतजाम गुरुग्राम की निजी ट्रैवलर कंपनी ने कर दिया है. जिसने 15 अगस्त के मौके पर एक बस लांच की है जिसका नाम “बस टू लन्दन” रखा है. इस बस के माध्यम से दिल्ली से लंदन पहुंचने में 70 दिन लगेंगे. जिसका सफर सड़क के रास्ते होगा. परन्तु अभी के लिए यह टूर एकतरफा होगा.

यह भी पढ़े -  स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, पौने 6 करोड़ रूपए होंगे खर्च

Delhi To London Bus

70 दिनों सफर में दिल्ली से लंदन जाते समय आपको कई देशों से होकर गुजरना पड़ेगा. जिनमें इंडिया, म्यांमार, थाईलैंड, लाओस, चीन, किर्गिजस्तान, उज्बेकिस्तान, कजाखस्तान, रूस, लातविया, लिथुआनिया, पोलैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी व अन्य समेत 18 देशों का सफर करना होगा जिसके लिए 10 वीजा की जरूरत पड़ेगी. इसलिए यह सफर काफी रोचक व किफायती होगा.

बस में बैठने के लिये कितना पैसा करना होगा खर्च

इस लम्बे सफर के लिए ट्रेवलर को अलग- अलग दाम चुकाने पड़ेगे. चूंकि जो व्यक्ति लन्दन से पहले देशों का सफर करना चाहता है उसके लिए अलग खर्च है. जबकि दिल्ली से लंदन तक का सफर करने के लिए 15 लाख रुपये का खर्च आएगा. जिसमें ईएमआई का ऑप्शन भी दिया जायेगा.

यह भी पढ़े -  स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, पौने 6 करोड़ रूपए होंगे खर्च

क्या होंगी सुविधाएं

दरअसल, निजी कम्पनी के अनुसार सफर को एकदम आरामदायक बनाने के लिए इसमें 20 सवारियों को बैठने की सुविधा है. ड्राइवर समेत 4 अन्य लोग असिस्टेंट की तरह काम करेंगे. रात्रि विश्राम हेतु 4 स्टार या 5 स्टार होटलों व मनमर्जी के खाने की व्यवस्था होगी. अतः यह आपको हर सुविधा देगी जो आपके इस टूर को यादगार बनाने में मदद करे.

यह भी पढ़े -  स्मार्ट स्ट्रीट लाइटों से जगमग होगी हरियाणा के इस शहर की सड़कें, पौने 6 करोड़ रूपए होंगे खर्च

दरअसल यह आइडिया दिल्ली निवासी दो शख्श तुषार और संजय मदान का है जो पहले भी सड़क के रास्ते दिल्ली से लंदन जा चुके हैं. इतना ही नहीं दोनों ने 2017, 2018 और 2019 में कार से ये सफर तय किया था. उसी तर्ज पर इस बार 20 लोगों के साथ सफर करने का निश्चय किया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit