रोहतक के किलोई में पानी खींचते बादलों की वीडियो वायरल

हरियाणा के रोहतक के पास गांव किलोई में एक बहुत अद्भुत नजारा दिखाई दिया । यहां पर गांव के समीप खेतों में रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे यह नजारा देखने को मिला । इस घटना में बादल जमीन से पानी को ऊपर की और खींचने नजर आए।

गांव के कुछ किसानों ने जब यह नजारा देखा तो पहले तो वह डर गए परन्तु उन्होंने इस घटना का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। स्थानीय किसानो के अनुसार जब वे अपने खेत में धान की रोपाई कर रहे थे तो गांव में शिव मंदिर से आगे नहरों की तरफ से दोपहर साढ़े 12 बजे यह नजारा दिखने को मिला.

amazing pic

उन्होंने बताया कि जलस्तंभ का फैलाव करीब एक एकड़ से ज्यादा था। उन्हें साफ साफ पानी ऊपर की तरफ उठता दिखाई दे रहा था।

यह नजारा देख सब किसान एक जगह से दूसरी जगह पर भागने लगे l यह दर्शय करीब 20 एकड़ तक आगे बढ़ा और सड़क के पास आकर समाप्त हो गया। यह सारी घटना लगभग 10 से 15 मिनट तक चली। उन्होंने कहा कि जलस्तंभ के साथ धान के पौधे भी चले गए। दो शीशम के पेड़ भी उखड़ गए।

मौसम एक्सपर्ट नवदीप दहिया के अनुसार यह पानी बादलों में जाकर मिल जाते हैं। जैसे बादल बनते हैं वैसे ही यह प्रक्रिया होती है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit