बिजली कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, बनाया गया खास हेल्मेट, करंट लगने का डर नहीं

फतेहाबाद | हरियाणा में बिजली विभाग के कर्मचारियों के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. पहले राज्य में काम करने वाले हज़ारो कर्मचारियों को बिजली लाइन पर काम करते समय करंट लगने का डर रहता था. अब कर्मचारियों के लिए एक विशेष हेल्मेट बनाया गया है. इस हेलमेट का नाम “हार्ड हैट माउंट वोल्टेज सेफ” रखा गया है. इस हेल्मेट से कर्मचारी को बिजली के खम्बे पर चढ़ने से पहले ही करंट के बहने का पता चल जायेगा. इससे कर्मचारियों को करंट लगने का डर नही रहेगा और उन्हें बहुत राहत मिलेगी.

Bijli Karmi

जाने इस हेल्मेट की खासियत

  • बिजली कर्मचारियों के लिए बनाया गया विशेष हेलमेट, नाम है “हार्ड हेट माउंट वोल्टेज सेफ.”
  • कर्मचारियों को बिजली का काम करते समय नहीं लगेगा करंट.
  • इस हेलमेट से 6.5 फुट की दुरी से ही करंट का पता चल जायेगा.
  • यह हेल्मेट बैटरी से चलता है.
  • इस हेल्मेट में कुछ डिवाइस होते हैं, जिन में लगे उपकरण बिजली की लाइन के पास जाते ही बीप की आवाज़ करते हैं.
  • इससे बिजली लाइन पर काम करने वाले कर्मचारी सतर्क हो जाते हैं.

किन किन को मिल चुके हेलमेट

बिजली निगम की ओर से बिजली की लाइनो पर काम करने वाले कर्मचारियों को ये हेलमेट प्रदान किये गए हैं. मुख्य रूप से कनिष्ठ अभियंता, लाइनमैन, AALM और फोरमेन शामिल हैं. अभी इन कर्मचारियों को 70 हेलमेट दिए जा चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit