पौधों के लिए यह खाद है बेहद जरूरी, नर्सरी वाले भी नहीं देते इनके बारे में जानकारी

नई दिल्ली | यदि आपको भी अपने घर में पौधे लगाने का शौक है तो आज की यह खबर आपके लिए काफी अहम होने वाली है. अक्सर आप लोगों ने एक बात की तरफ ध्यान दिया होगा कि जब आप नर्सरी मे पौधा लेने जाते हैं तो उस दौरान तो पौधे में काफी फूल होते हैं परंतु जब आप उसे घर पर लेकर आते हैं तो उस में फूल खिलना बंद हो जाते हैं. आपने कभी जानने की कोशिश की है कि आखिर ऐसा क्यों होता है. आज की इस खबर में हम आपको फर्टिलाइजर के बारे में जानकारी देंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की 22 इंच की ये दो दुर्लभ गाय बनी चर्चा का विषय, देखने वालों क़ा लगा तांता

surajmukhi flower

डीएपी खाद

इसमें बराबर मात्रा में यूरिया और फास्फोरस होता है. यह बाजार में मिक्स हुआ भी मिल जाता है. कई बार हम इसे अलग-अलग भी खरीद लेते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच पाउडर को 1 लीटर पानी में खोल लीजिए फिर उसका पौधों पर छिड़काव करें. यह तरीका उन पौधों के लिए काफी फायदेमंद होगा, जिन्हें फास्फोरस की जरूरत होती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

सिंगल सुपर फास्फेट

जिन लोगों के पास पौधों की देखभाल करने के लिए अधिक समय नहीं होता उनके लिए यह फास्फेट से भरपूर खाद काफी जरूरी होती है. इस खाद से पौधों की पत्तियां काफी चमकदार होती है और फल और फूल भी बड़े होते हैं. इसका इस्तेमाल करने के लिए एक चम्मच खाद को 1 लीटर पानी में घोल लीजिए फिर उसका पौधों पर छिड़काव कीजिए. साथ ही, पौधों में गुड़ाई करके 1/2 चम्मच इस खाद को पतियों में छिड़क सकते हैं. ऐसा करने से फंगस नहीं लगती.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

पोटाश खाद

यह खाद ऑरेंज रंग की होती है, जो अधिकतर खेती में भी इस्तेमाल की जाती है. पोटाश ग्रोथ को आगे बढ़ाता है. यदि किसी कारण से आप का पौधा मर रहा है या उसमें ग्रोथ नहीं हो रही तो आप इस खाद का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सबसे आसानी से मिलने वाला फर्टिलाइजर है और इससे मिट्टी में लगने वाली फंगस भी खत्म हो जाती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit