अजब-गजब: गाजियाबाद में 15 करोड़ रूपये की लागत से बना हुआ उल्टा मकान, बना आकर्षण का केंद्र

नई दिल्ली | यदि आपको भी ऐतिहासिक स्थानों पर घूमने का शौक है तो आपको पता होगा कि दिल्ली के पास लगते गाजियाबाद में पुराने जमाने की काफी इमारतें हैं. जिसे देखने के लिए हर साल यहां हजारों पर्यटक पहुंचते हैं. सभी को पुरानी इमारतों के बारे में तो पता है, परन्तु यहां पर एक ऐसा मकान भी है जो अपनी बनावट की वजह से पूरे देश में मशहूर है, क्या आपको उसके बारे में पता है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि इस मकान को उल्टा मकान कहा जाता है.

gaziabad house

इसकी बनावट देखकर लगता है कि मानो यह भूकंप की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया हो. इस इमारत को देखने के लिए भी आए दिन यहां पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं. आज की इस खबर में हम आपको इस मकान से जुड़ी हुई कहानी के बारे में विस्तार से बताएंगे.

चर्चा का विषय

गाजियाबाद के इंदिरापुरम स्थित ऑरेंज काउंटी सोसाइटी में यह अद्भुत बिल्डिंग है. इसका आधिकारिक नाम कैराकाला क्लब है, वहीं बाहरी लोग इसको उल्टा मकान के नाम से जानते हैं. इस मकान में सोसाइटी की जनरल मीटिंग भी होती है. अंदर से इस मकान में सब कुछ काफी सामान्य है, परंतु अजनबियों को यह भवन पहली बार देखने में काफी अजीब लगता है.

इसी वजह से यह मकान लोगों के बीच काफी चर्चा में बना रहता है. बाहर से देखने पर भले ही आपको इस बिल्डिंग का स्ट्रक्चर उल्टा लगता हो परंतु इसके अंदर तमाम तरह की सुविधाएं हैं. ऑरेंज काउंटी सोसायटी के सेक्रेटरी सुशील कुमार शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह यहां 2009 से रह रहे हैं. यह इमारत एक अनोखे आर्किटेक्ट का उदाहरण है.

यहां कोई भी खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पाता

अब यही सोसाइटी की पहचान बन चुकी है. दिन भर में हजारों लोग इस सोसाइटी के क्लब को देखने के लिए आते हैं. रेजिडेंट के पास मेंबरशिप और जो Non-Resident है, उनको एओए से परमिशन लेकर यहां पर आना होता है. इस इमारत के पास से जब भी कोई राहगीर गुजरता है, तो वह खुद को उल्टे मकान के साथ सेल्फी लेने से रोक ही नहीं पाता.

इस स्ट्रक्चर में बने पिल्लर, खिड़कियां, दरवाजे सभी उल्टे है. फर्नीचर भी यहां पर उल्टे है. बैठने के लिए बैंच, सोफा, लाइटिंग और पंखे सभी इसी प्रकार लगे हुए है. 2009 में तकरीबन 15 से 20 करोड़ की लागत से यह स्ट्रक्चर बनाया गया था, इसके भीतर कई सारी सुख सुविधाएं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit