कोरोना खौफ के कारण वॉशिंग मशीन में धो डालें 14 लाख रुपये
आज पूरी दुनिया कोरोना से बुरी तरह प्रभावित है पर कोरोना का खौफ लगातार बाद रहा है l लोग पूरी कोसिस कर रहे है की इस महामारी से बचा जा सके परन्तु यह महामारी लगातार पुरे विश्व में अपनी दस्तक दे चुकी है l इसी बेच दक्षिण कोरिया से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है l जिसे सुनने के बाद आप भी दांतो के निचे ऊँगली चबाने पर मजबूर हो जायेंगे l
आज पूरा विश्व की अर्थव्यवस्था पर इसका बुरा प्रभाव पड़ा है l लोग कोरोना से लड़ने के लिए मास्क , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे है l विश्व स्वास्थ संगठन की माने तो हमें अपने हाथो को बार-बार साबुन से अच्छी तरह धोना चाहिए तथा सैनिटाइजर का प्रयोग करना भी बहुत जरुरी है l
पूरी खबर के मुताबित दक्षिण कोरिया में एक व्यक्ति ने कोरोना के डर से 14 लाख रूपए वाशिंग मशीन में धो डाले दरअसल उसने ये काम गलती से नहीं बल्कि जान बूझकर किया है l उसको लगा की कभी उसके पास रखे पैसे कही कोरोना संक्रमित न हो तो उसने इस डर से सरे पैसे वाशिंग मशीन में डाल दिए और बाद में उन्हे वाशिंग मशीन के सुखाने वाले भाग में डाल दिया l
इसके कारण उसके बहुत सरे पैसे जल गए बाद में वह उन पैसो को लेकर बैंक में पहुंचा ताकि उन्हें बदल सके बाद में बैंक में उन्हें बदल तो दिया गया पर उससे कुछ रूपए जलने से कुछ बैंक टैक्स के कारण खोने पड़े l
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!