अंबाला के लिए ख़ास होगा 12 नवंबर का दिन, अनिल विज के प्रयासों से मिलेगी ये बड़ी सौगात; पडोसी जिलों के भी होंगे वारे- न्यारे

चंडीगढ़ | हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज (Anil Vij) के ड्रीम प्रोजेक्ट के तौर पर माना जाने वाला नागरिक एयरपोर्ट जल्दी ही अंबाला के नागरिकों को तोहफे के रूप में मिल सकता है. इसी परिपेक्ष में अनिल विज की नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से 12 नवंबर को मुलाकात होनी तय है. इस दौरान अनिल विज द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्री से इस योजना को जल्दी पूरा करवा कर इसका उद्घाटन करवाने और यहाँ से जल्द उड़ान शुरू करवाने को लेकर चर्चा की जाएगी.

Airport

अनिल विज के प्रयास लाए रंग

शहर में बन रहे इस एयरपोर्ट का काम आज भले ही अंतिम चरण में चल रहा है, लेकिन इसे इस मुकाम तक पहुंचा पाना आसान काम नहीं रहा. इसके लिए जिस जमीन का चुनाव किया गया, उसे लेकर काफी उठापटक बनी रही. अंततः अनिल विज द्वारा काफी मशक्कत के बाद आखिरकार एयरपोर्ट के लिए जमीन मिल पाई. बताते चलें कि अनिल विज इस एयरपोर्ट का नाम शहर में स्थित अंबा देवी के प्राचीन मंदिर के नाम पर ‘अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी’ रखना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री को प्रस्ताव भी भेज दिया है.

काफी लोगों को मिलेगा फायदा

इस एयरपोर्ट की शुरुआत हो जाने के बाद आसपास के जिलों को भी काफी सुविधा होगी. इसकी शुरुआत से स्थानीय व्यापारियों को तो लाभ होगा. साथ ही, लोगों को रोजगार भी मिलेगा. शुरुआती चरण में यहाँ से आगरा, बनारस और श्रीनगर के लिए हवाई यात्रा शुरू हो पाएगी. बाद में अन्य जगहों के लिए भी हवाई उड़ाने शुरू कर दी जाएंगी. शुरू में एटीआर 42 विमानों से उड़ान शुरू होंगी और बाद में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अगला फैसला लिया जाएगा. एयर फोर्स स्टेशन के ठीक पास में ही डॉमेस्टिक एयरपोर्ट के लिए नया टर्मिनल बना दिया गया है. यहाँ से यात्रियों को टैक्सी वे पर पहुंचने का काम किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit