अंबाला । हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों की वजह से अंबाला छावनी में लाइट योजना के तहत हर लाइट की जानकारी के लिए नगर परिषद के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया जाएगा. जिसकी सहायता से पूरी व्यवस्था पर स्मार्ट तरीके से नजर रखी जाएगी. बता दे कि छावनी क्षेत्र में करीब 18 करोड रुपए की लागत से 12000 लाइटें लगाने का बुनियादी खाका तैयार कर लिया गया है. साथ ही इस कार्य के लिए करीब 4000 पोल भी स्थापित किए जाएंगे.
18 करोड रुपए में लगाई जाएंगी 12 हजार स्ट्रीट लाइटे
विज के कार्यकलापों के तहत अंबाला छावनी क्षेत्र में स्ट्रीट व बड़ी लाइटे लगवाकर छावनी की सुंदरता बढ़ाने का काम किया जा रहा है. छावनी के किसी भी कोने में अंधेरा नहीं रहेगा. वहीं गृह शहरी स्थानीय निकाय एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के विशेष प्रयासों के कारण ही अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत परियोजनाओं पर बड़ी तेजी से कार्य किया जा रहा है. इन कार्यों के आगे बढ़ने से छावनी विधानसभा क्षेत्र की सुंदरता बढ़ेगी. अनिल विज के प्रयासों से ही छावनी विधानसभा क्षेत्र के लोगों को मिनी सचिवालय की सौगात मिली है.
इसकी वजह से एक ही छत के नीचे विभिन्न विभागों के कार्यालय होने से लोगों को अपने कामों के लिए इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा. लघु सचिवालय बनने से लोगों को सभी सुविधाओं का लाभ एक ही स्थान पर मिलेगा. बता दे कि करोड़ों रुपए की लागत से मिनी सचिवालय का कार्य तेजी से जारी है. गृह मंत्री के प्रयासों से ही खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिल सके, इसके लिए दृष्टिगत उत्तर भारत का फीफा से अप्रूवल अंतरराष्ट्रीय स्तर का बेहतरीन फुटबॉल स्टेडियम का कार्य भी तेजी से किया किया जा रहा है. वही ऑल वेदर स्विमिंग पूल का कार्य भी तेजी से हो रहा है. इतना ही नहीं खिलाड़ियों के रहने के लिए वार हीरोज मेमोरियल स्टेडियम के सामने स्पोर्ट्स हॉस्टल का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!