अंबाला में 125 फीट रावण का आज होगा दहन, डेढ़ महीने में बनकर हुआ तैयार

अंबाला | दुनिया के सबसे ऊंचे रावण को बनाने के लिए मशहूर अंबाला के बराड़ा में इस बार दशहरे पर 125 फीट लंबा रावण का पुतला दहन किया जाएगा. इस पुतले में हरे रंग के पटाखों का इस्तेमाल किया गया है, जिससे प्रदूषण नहीं होगा. वहीं, इस पुतले को रिमोट के जरिए जलाया जाएगा. रावण के पुतले को बनाने में डेढ़ महीने का समय लगा और जिसकी कीमत 10 लाख रुपए है. इस बार हरे पटाखों का इस्तेमाल किया जाएगा ताकि प्रदूषण से बचा जा सके.

Ravan Dahan

ग्रीन पटाखों से होगा रावण का अंत

बराड़ा में रामलीला क्लब द्वारा बनाए गए रावण के पुतले को आज शाम रिमोट का बटन दबाकर जलाया जाएगा. राष्ट्र जागरण मंच के संस्थापक अमरिंदर सिंह ने बताया कि हर साल यहां तेनजिंदर चौहान द्वारा रावण का पुतला बनाया जाता है. इस काम में स्वयंसेवी उनकी मदद करते हैं. साढ़े तीन टन और 125 फीट ऊंचे रावण के इस पुतले को क्रेन और जेसीबी की मदद से खड़ा किया गया है. करीब 1 लाख ग्रीन पटाखों का इस्तेमाल किया जा चुका है. बस सब रावण दहन की तैयारी की जा रही है.

लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है नाम

दुनिया के सबसे ऊंचे रावण का रिकॉर्ड बाराडा (सबसे लंबा रावण पुतला के लिए बरदा होल्ड्स रिकॉर्ड) 5 बार लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया गया है. साल 2011 में पहली बार पुतले का नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था. तब से इस पुतले की ऊंचाई हर बार लगातार बढ़ाई जा रही थी.

हालांकि, इस बार अंबाला के रावण के पुतले की ऊंचाई 210 फीट से घटाकर 125 फीट कर दी गई है. रावण के पुतले की ऊंचाई पहले 221 फीट थी लेकिन, जमीन न होने के कारण इसकी ऊंचाई 125 फीट रह गई है. आयोजकों का कहना है कि अगर सरकार मदद करे तो दुनिया के सबसे ऊंचे रावण के पुतले को और भी बेहतर बना सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit