अंबाला | हरियाणा के अंबाला छावनी में अब सभी बैंकों को एक ही छत के नीचे लाया जाएगा. बता दें कि शहर में बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल की नई बिल्डिंग को बनाया जा रहा है, जिसमें शहर के 32 बैंकों को शिफ्ट किया जाएगा. फिलहाल यह सभी बैंक बाजारों में स्थित है, जिनके सामने पार्किंग की समस्या हमेशा बनी रहती है. लेकिन अब इनके शिफ्ट हो जाने से बैंकों में आने वाले लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी.
अनिल विज ने किया निरीक्षण
इस बिल्डिंग के नाम को अम्बाला बैंक स्क्वेयर-कम-शापिंग मॉल दिया गया हैं. ऐसे माना जा रहा है कि ये राज्य की सबसे बेहतरीन बिल्डिंग होगी. राज्य के कैबिनेट मंत्री अनिल विज आज बुधवार को जगाधरी रोड पर निर्माणाधीन बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल में निरीक्षण के लिए पहुंचे. उनके साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे. बता दें कि अनिल विज के प्रयासों से ही 111.53 करोड रुपए की लागत से 3.97 एकड़ में पहले तीन मंजिला बैंक स्क्वेयर कम शॉपिंग मॉल का निर्माण हो रहा है.
अत्याधुनिक सुविधाओं से होगा लेस
इस बिल्डिंग में 52 शोरूम होंगे, जिनमे पहले तल पर 21, दूसरे पर 18 और तीसरे पर 13 शोरूम होंगे. वहीं बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर पर लगभग 325 गाड़ियों के पार्किंग की सुविधा दी जाएगी. इसके अलावा यहाँ सीसीटीवी कैमरे, फायरफाइटिंग सिस्टम व फायर अलार्म समेत तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं दी जाएंगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!