अंबाला को मिलेगी जाम से मुक्ति, शहर के चारों तरफ बनेगा 40 किलोमीटर लंबा रिंग रोड़

अंबाला, Ambala Ring Road Project | हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी मजबूत करने की दिशा में लगातार तेजी से काम चल रहा है और इसी दिशा में अब अंबाला शहर में रिंग रोड़ बनाने का काम शुरू हो गया है. इस रिंग रोड़ के निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई 600 एकड़ जमीन के मालिकों को सूबे के गृहमंत्री अनिल विज ने ने मुआवजा राशि के चेक वितरित किए. उन्होंने कहा कि अब अंबाला नगर नहीं, बल्कि महानगर बन गया है. वहीं मुआवजा राशि मिलने पर किसानों ने खुशी जाहिर की.

Highway

गृहमंत्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला कैंट से 40 किलोमीटर का रिंग रोड़ होकर गुजरेगा. इसका फायदा अंबालावासियों के साथ चंडीगढ़ और हिसार की तरफ जाने वालों को ज्यादा होगा. उन्होंने बताया कि जगाधरी की तरफ से आने वाले वाहन शहर में एंट्री किए बिना सद्वोपूर निकल जाएगा. यदि उसे अमृतसर जाना है तो वह बाहर से रिंग रोड़ से जीटी रोड़ निकल जाएगा. अगर उसे हिसार जाना है तो रिंग रोड़ से वह हिसार रोड़ को निकल जाएगा. विज ने कहा कि फिलहाल फोरलेन रिंग रोड़ का निर्माण किया जाएगा लेकिन हमने भविष्य को ध्यान में रखते हुए सिक्स लेन के हिसाब से जमीन अधिग्रहित की है.

अनिल विज ने बताया कि इस प्रोजेक्ट पर 1400 करोड़ रुपए से ज्यादा की लागत राशि खर्च होगी. इस प्रोजेक्ट का आधा खर्चा केन्द्र सरकार और आधा खर्चा राज्य सरकार वहन करेगी. उन्होंने बताया कि इस रिंग रोड़ के एक तरफ इंडस्ट्री तो दूसरी तरफ सेक्टर विकसित करने के लिए सरकार को सर्वे के लिए पत्र लिखा गया है. गृहमंत्री ने कहा कि इस रिंग रोड़ के निर्माण से शहर से हैवी ट्रैफिक का बोझ हटेगा और शहर को जाम से मुक्ति मिलेगी.

रिंग रोड़ प्रोजेक्ट के मुख्य बिंदु

  • 40 किलोमीटर लंबे रिंग रोड़ को फोरलेन बनाया जाएगा.
  • रोड़ पर 2 बड़े पुल टांगरी नदी पर दो जगहों पर बनेंगे.
  • रिंग रोड़ पर 2 रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा.
  • रिंग रोड़ पर 3 फ्लाईओवर बनेंगे.
  • रिंग रोड़ की 5 नेशनल हाईवे से कनेक्टिविटी होगी.
  • रिंग रोड़ पर 2 छोटे पुलों का भी निर्माण किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit