अंबाला | हरियाणा के अंबाला जिले में 5 स्टेम लैब का निर्माण किया जाएगा और पूरे प्रदेश में 50 स्टेम लैब बनाई जाएंगी. इन स्टेम लैब में विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए जायेंगे. एक- एक स्टेम लैब में विद्यार्थियों के लिए 16 टैबलेट होंगे और एक इंचार्ज के लिए होगा. इन लैब में विद्यार्थी विजिट कर ज्ञान प्राप्त कर पाएंगे. इन लैब को जिले के स्कूलों में ही बनाया जाएगा.
विद्यार्थियों को मिलेगा सीखने का मौका
स्टेम लैब बनाए जाने क़े पीछे का लक्ष्य शिक्षा में विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित को बढ़ावा देना है. इससे छात्रों के कौशल को विकसित करने, इन विषय क्षेत्रों को जोड़ने, उन्हें भविष्य के करियर और वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करने पर ध्यान दिया जाएगा. स्टेम लैब में विद्यार्थियों को सीखने का मौका मिलेगा, जहां विद्यार्थी एक साथ आ सकेंगे. स्टेमलैब में सीखने को लेकर पॉजिटिविटी बनी रहेगी, वहीं सवाल को भी हल करने में सहायता मिलेगी.
बढ़ेगी रचनात्मकता और नवीनता
लैब में विद्यार्थी प्रोजेक्ट बनाने, सहयोग करने और पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करके अपने विज्ञान, इंजीनियरिंग और गणित कौशल को विकसित कर पाएंगे. उन्हें सीखने को मिलेगा कि कुछ नया कैसे खोजा जाता है. विद्यार्थियों में रचनात्मकता और नवीनता प्रोत्साहित होगी. टीम वर्क और सहयोग की भावना में भी इजाफा होगा. परियोजनाओं का समर्थन करने के लिए प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल को सुविधाजनक बनाना होता है. अंबाला के गणित विशेषज्ञ सुशील अरोड़ा ने बताया कि 5 स्कूलों में स्टेम लैब के तहत 16- 16 टैबलेट की सुविधा दी जाएगी, ताकि विद्यार्थियों का कौशल निखर सके.
इन स्कूलों में बनेगी स्टेम लैब
- जीएमएसएसएसएस पुलिस लाइन
- जीएमएसएसएसएस शहजादपुर
- जीएसएसएस बलदेव नगर
- जीएमएसएसएसएस समलेहडी
- जीएमएसएसएसएस बराड़ा