हरियाणा में आज रोड़वेज का चक्का जाम, इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन

अंबाला | हरियाणा में रोडवेज से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. अंबाला में रोडवेज चालक राजबीर की हत्या के बाद चौतरफा बवाल मचा हुआ है. हरियाणा रोडवेज यूनियन ने रात 12 बजे से चक्का जाम का ऐलान कर दिया है. सभी कर्मचारी लामबंद नजर आ रहे हैं जिसके बाद से सवारियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

Haryana Roadways

ये हैं कर्मचारियों की शर्तें

हरियाणा रोडवेज यूनियन ने हत्यारोपियों की गिरफ्तारी, चालक राजबीर को शहीद का दर्जा, परिवार के एक सदस्य को ग्रुप C नौकरी और आश्रितों को 50 लाख रूपए मुआवजा राशि देने की मांग की है. कल शाम अंबाला उपायुक्त डॉ शालीन के साथ यूनियन की वार्ता विफल रहने के बाद सरकार को रात 12 बजे से चक्का जाम का अल्टिमेटम दिया है जिसके बाद सरकार भी अलर्ट मोड पर आ गई है.

परिवहन मंत्री से मुलाकात

हरियाणा रोडवेज यूनियन के चक्का जाम के ऐलान के बाद परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आगे कदम बढ़ाया है. रोड़वेज यूनियन और परिजनों के एक शिष्टमंडल को परिवहन मंत्री ने बैठक के लिए न्योता दिया है. ये बैठक आज शाम 5 बजे चंडीगढ़ में होगी.

वहीं मृतक के परिजन और रोडवेज कर्मचारी चालक राजबीर के शव के साथ अंबाला कैंट बस स्टैंड पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि हत्या को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए और बाकी मांगों को पूरा करें. उसके बाद ही वह शव को उठाकर अंतिम संस्कार करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit