हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए खुशखबरी, जल्द कालका से संचालित होगी चंडीगढ़- अजमेर गरीब रथ ट्रेन

अंबाला | हरियाणा में रेलयात्रियों के लिए एक और अच्छी खबर सामने आ रही है. चंडीगढ़ से अजमेर के मध्य संचालित होने वाली गरीब रथ ट्रेन को जल्द ही कालका से चलाने की तैयारी की जा रही है. रेलवे (Indian Railways) से मंजूरी मिलने के बाद कालका की राजस्थान के विभिन्न जिलों और राजस्थान की कालका तक डायरेक्ट कनेक्टिविटी हो जाएगी. इससे राजस्थान से आने वाले लोग शिमला या हिमाचल प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों तक आसानी से पहुंच सकेंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

garib rath train rail

कालका से संचालित करने की योजना

वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में 3 दिन सोमवार, बुधवार और शनिवार को चंडीगढ़ से संचालित होती है. ऐसे में मंजूरी मिलने के बाद उक्त दिनों में यह ट्रेन कालका से रवाना होगी. रेलवे के अनुसार चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन को विश्वस्तरीय बनाने के मद्देनजर वर्तमान में इस ट्रेन का रखरखाव कालका रेलवे स्टेशन पर ही हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

फिलहाल, इस ट्रेन को अजमेर से आने के बाद कालका भेजा जाता है. उक्त 3 दिनों में कालका से आने के बाद इस ट्रेन को अमजेर भेजा जाता है. इसी कारण सभी परिस्थितियों को ध्यान में रखकर अब इस ट्रेन को कालका से चलाने की तैयारियां की जा रहीं हैं. अंबाला मंडल के अधिकारियों ने रेलवे बोर्ड को इसका प्रस्ताव भेजा है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

ये रहेगा शेड्यूल

रेलवे अगर इस प्रपोजल को मंजूरी दे देता है तो ट्रेन नंबर 12984 शाम 7:05 बजे कालका से संचालित होगी. यह चंडीमंदिर, चंडीगढ़, अंबाला होकर अजमेर तक जाएगी. इस ट्रेन के कालका से चलने से हरियाणा की चरखी- दादरी, रेवाड़ी, राजस्थान के अलवर, दौसा, जयपुर, फुलेरा, कृष्णगढ़ और अजमेर के लोगों को कालका की डायरेक्ट कनेक्टिविटी मिल जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit