अंबाला । कोरोना महामारी की दूसरी लहर ने रेलवे के बाद अब रोडवेज बसों का भी चक्का जाम करने का काम किया है. हरियाणा के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों में भी कोरोना महामारी कहर बरपा रही है. इस स्थिति को मद्देनजर रखते हुए यूपी सरकार ने हरियाणा व पंजाब के साथ साथ अन्य कई राज्यों को पत्र लिखकर कहा है कि जब तक कोरोना संक्रमण का प्रभाव कम नहीं हो जाता तब तक उत्तर प्रदेश में दूसरे राज्यों से आने वाली बसों पर रोक लगा दी जाएं. यूपी सरकार के इस फैसले की वजह से निश्चित तौर पर लॉकडाउन लगने की वजह से घरों की ओर पलायन करने वाले प्रवासी मजदूरों को परेशानियों को झेलना पड़ सकता है.
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव की वजह से उधोग धंधे बंद होने से प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी के ख़तरे से बचाव के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और उत्तराखंड परिवहन विभाग से बसें न भेजने का अनुरोध किया है.
अंबाला बस अड्डा प्रबंधक ने जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला छावनी से यूपी जाने वाली सभी बसों को आगामी आदेश तक रोक दिया गया है, लेकिन यात्रियों की परेशानी का ख्याल रखते हुए अंबाला से उतर प्रदेश बार्डर तक बस भेजी जाएगी. बस अड्डा प्रबंधक ने कहा कि बढ़ते कोरोना प्रभाव को देखते हुए यूपी सरकार के अनुरोध पर उच्च अधिकारियों ने ये आदेश जारी किए हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!