अंबाला । अंबाला कैंट के नागरिक अस्पताल में एक महिला ने शौचालय में बच्चे को जन्म दे दिया. जब परिजनों को बच्चे के चिल्लाने की आवाज आयी, तो उन्होंने जाकर देखा. वहाँ दोनों यानी माँ और बच्ची खून में लथपथ थे. आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने उनको लेबर रूम में पहुंचाया और प्राथमिक उपचार देने के बाद सफाई की. इस समय जच्चा और बच्ची की तबियत एकदम स्वस्थ्य हैं. पीड़ित महिला ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही कर आरोप लगाए हैं.
अंबाला की रहने वाली एक महिला को सुबह के वक्त डिलीवरी पेन शुरू हो गई इसीलिए परिजन उसे नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचे. अस्पताल में भर्ती होने के बाद विभाग के स्टाफ ने उसे इंजेक्शन दिया इंजेक्शन के बाद उसे दर्द शुरू हो गया. जब डिलीवरी पेन के वक्त वह टॉयलेट करने के लिए पहुंची तो दर्द के बीच उसने बच्ची को जन्म दे दिया. दर्द से कहराते हुए कई बार स्टाफ को भी बुलाया लेकिन काम में व्यस्त होने की बात बोलते हुए टाल दिया जा रहा था. शौचालय में डिलीवरी की बात सुनने के बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आ गया और आनन् -फानन में एक कमेटी गठित कर जांच के आदेश दे दिए.
यह एकमात्र घटना नहीं है जबकि ऐसी ही कई घटनाएं प्रदेश में हर रोज़ होती हैं. कई ऐसी घटनाएं तो सामने ही नहीं आ पाती, रास्ते में ही दबा दी जाती हैं. अस्पताल प्रशासन हो चाहे कोई अन्य विभाग लापरवाही की घटना दिन पर दिन बढ़ती जा रही हैं. सरकारी कर्मचारियों का काम की तरफ ध्यान नहीं है और आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब हैं खट्टर सरकार को हरक़त में आना होगा. यानी इस ओर ध्यान देना होगा. लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ़ एक्शन लेकर ऐसी घटनाओं को कम करना होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!