खुलकर सामने आई अनिल विज की नाराजगी, अपने घर से 13 किलोमीटर दूर हुई BJP की रैली में लगी गैरहाजिरी

अंबाला | हरियाणा की मनोहर सरकार में गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री रहे अनिल विज की बीजेपी पार्टी से नाराजगी खुलकर सामने आने लगी है. इसकी ताजा बानगी कल अंबाला लोकसभा क्षेत्र में हुई विजय संकल्प रैली में देखने को मिली. अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज का आवास रैली स्थल से महज 13 किलोमीटर की दूरी पर था और रैली के मंच पर उनके नाम की कुर्सी भी लगाई गई थी लेकिन विज की रैली से गैरहाजिरी ने प्रदेश में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा की बेटी भविका ने किया प्रदेश का नाम रोशन, जीता मिसेज इंडिया ब्यूटी विद द परपज का ख़िताब

anil vij

मंच से नहीं लिया विज का नाम

अंबाला लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी बंतो कटारिया के चुनाव प्रचार अभियान को मजबूत बनाने के लिए विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया था. इस रैली में सीएम नायब सैनी, परिवहन मंत्री असीम गोयल, लोकसभा प्रत्याशी बंतो कटारिया समेत कई अन्य नेता पहुंचे थे. किसी भी नेता ने मंच से अपने संबोधन में अनिल विज (Anil Vij) का एक बार भी नाम तक नहीं लिया और न ही उनके विकास कार्यों का कोई जिक्र किया.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

अनिल विज ने दी थी ये प्रतिक्रिया

हैरानी की बात तो यह है कि यह स्थिति तब दिखाई दी जब एक दिन पहले विज लोकसभा चुनाव की बैठक से दूरी के सवाल पर कह चुके थे कि अब मैं छोटा सा कार्यकर्ता हूं, बैठक में बड़े- बड़े लोग जाते हैं. वहीं, दूसरी ओर प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस भी अनिल विज की नाराजगी को भुनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गई है.

अंबाला की आवाज थे रतनलाल कटारिया

सीएम नायब सैनी ने कहा कि दिवंगत रतनलाल कटारिया संसद में अंबाला लोकसभा की आवाज बुलंद करते थे. उस आवाज की गूंज को हमें कायम रखना है और उनकी धर्मपत्नी बंतो कटारिया को भारी वोटों से जीत दिलाकर संसद में पहुंचाना है. वहीं, परिवहन मंत्री असीम गोयल ने भी कहा कि दिवंगत रतनलाल कटारिया ने साढ़े 3 लाख वोटों से जीत हासिल की थी. उनकी सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब बंतो कटारिया जी को इससे भी बड़ी जीत हासिल होगी और इसके लिए हम सभी को हरसंभव प्रयास करने होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit