गृहमंत्री विज ने कारण बताओ नोटिस किया जारी, पत्र में कुरुक्षेत्र एसपी रडार पर, जानें क्या है माजरा

अंबाला । हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने हरियाणा के उन पुलिस अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है ,जो अधिकारी उनके कार्यकाल द्वारा संबंधित जिले के पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई हेतु भेजें गए पत्रों पर गौर नहीं करते. गृहमंत्री विज ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गृह विभाग राजीव अरोड़ा को लिखे पत्र में कहा है कि आम जनता अपनी समस्याओं को लेकर मेरे पास आती है और इनमें से अधिकतर शिकायतें पुलिस महकमे से संबंधित होती है. संबंधित शिकायतों को कार्यवाही हेतु मेरे कार्यकाल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को भेजा जाता है लेकिन बार-बार वही शिकायतें रिपीट होकर मेरे सामने आ रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कृषि विभाग का 10वीं पास बेरोजगारों के लिए तोहफा, दिया जाएगा बीज खाद और दवाई बेचने का लाइसेंस

anil vij
गृहमंत्री विज ने कहा कि कुरुक्षेत्र पुलिस से संबंधित बहुत ज्यादा शिकायतें मिल रही है. शिकायतकर्ता मेरे सामने हाजिर होकर बताते हैं कि उनकी समस्याओं का निवारण नहीं हो रहा है. विज ने पत्र में लिखा है कि उनके कार्यकाल द्वारा 15 नवम्बर 2019 से लेकर 15 जुलाई 2021 तक लगभग 982 शिकायतें कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक के पास भेजी गई. जिनमें से ज्यादातर शिकायतें ज्यों कि त्यों पड़ी है. इसकी वजह से आम आदमी को परेशान होकर बार-बार मेरे सामने हाजिरी लगानी पड़ रही है.
गृहमंत्री ने कड़े तेवरों में लिखा है कि कुरुक्षेत्र पुलिस अधीक्षक अपने कर्तव्य निष्ठा के प्रति सजग नहीं है. विज ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी गृह विभाग से कहा है कि इस बारे में पुलिस अधीक्षक से समयबद्ध स्पष्टीकरण मांगा जाएं कि मेरे कार्यकाल से भेजी गई शिकायतों का निपटारा समय पर क्यों नहीं किया जा रहा है.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

बता दें कि अनिल विज के गृहमंत्री का पदभार संभालने के बाद से ही उनका एक्शन प्रदेश के विभिन्न थानों, हस्पतालों व अन्य विभागों में समय-समय पर देखने को मिल रहा है. कई बड़े अधिकारियों और डाक्टरों के खिलाफ कार्रवाई से जहां भ्रष्ट और लापरवाह अधिकारियों के मन में सरकार और मंत्री के बारे में खौफ पैदा हुआ है, वहीं आम आदमी की उम्मीद भी अनिल विज से अधिक होने लगी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कृषि विभाग का 10वीं पास बेरोजगारों के लिए तोहफा, दिया जाएगा बीज खाद और दवाई बेचने का लाइसेंस

गृहमंत्री विज अपने खराब स्वास्थ्य कारणों की वजह से भले ही परेशान रहते हों लेकिन सैकड़ों लोगों की समस्याओं को सुनकर मौके पर ही निपटने का उनका प्रयास हमेशा रहा है. अब स्वास्थ्य बेहतर होने के बाद गृहमंत्री विज फिर से एक्शन मोड में नजर आने लगें हैं. हाल ही में गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय में उनके द्वारा अचानक की गई रेड के दौरान फाइलों की जांच और लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के बाद फिर से प्रदेश में उनकी चर्चाएं हर एक जुबान पर है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit