अम्बाला | हरियाणा में आज 5 अक्टूबर को विधानसभा चुनावों के चलते मतदान का कार्य चल रहा है. अनिल विज (Anil Vij) भी वोट डालने पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए अनिल विज ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पार्टी चाहेगी तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे.
CM के रूप में होगी अगली मुलाकात
दरअसल, शनिवार को मतदान के दिन अनिल विज मतदान के दौरान मीडिया से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उनसे मुख्यमंत्री पद पर दावा करने के विषय में सवाल पूछा गया. उसका जवाब देते हुए वह बोले, “पार्टी चाहेगी तो आपसे अगली मुलाकात मुख्यमंत्री के रूप में होगी.” वह बोले कि उन्होंने कभी मुख्यमंत्री पद के लिए दावा नहीं किया.
साल 2014 में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी थी, तब वह भी मुख्यमंत्री बन सकते थे, क्योंकि साल 2009 से 2014 के दौरान जब कांग्रेस सरकार का कार्यकाल था, उस समय वह भाजपा विधायक दल के नेता थे. उन्होंने 5 साल सरकार को खूब परेशान किया था.
पहले भी नहीं किया CM पद के लिए दावा
मनोहर लाल खट्टर को जब मुख्यमंत्री के पद से हटकर नायब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया गया तब भी उन्होंने मुख्यमंत्री के पद पर दावा नहीं किया. उसके बाद लोगों ने उन्हें कहा कि वरिष्टतम नेता होने के नाते उन्हें मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनाया जा सकता. तब मैंने कहा कि अगर मुझे मुख्यमंत्री बनाते हैं तो मैं हरियाणा की तकदीर और तस्वीर बदलने का काम करूंगा. अगर पार्टी चाहेगी तो वह मुख्यमंत्री बनेंगे, उन्होंने कभी पार्टी के किसी आदेश को नहीं टाला.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!