हरियाणा की मंडियों में धान की आवक ने पकड़ी रफ्तार, इस बात को लेकर परेशानी में दिखें किसान और आढ़ती

अंबाला | खेतों में धान की फसल पककर लहलहा रही है और बड़ी संख्या में किसान धान की फसल लेकर मंडियों में पहुंच भी रहे हैं. हरियाणा का जिक्र करें तो यहां अभी धान की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई है, जिससे आढ़ती और किसान दोनों परेशान हैं. पहले 23 अक्टूबर से खरीद शुरू करने का फैसला लिया गया था, लेकिन अब 1 अक्टूबर से सरकारी खरीद होगी.

fotojet 16

मंडी में लगा धान का ढेर

अंबाला की अनाज मंडी में धान की आवक जोर पकड़ रही है, जिससे मंडी में जगह- जगह धान के ढेर लगे हुए हैं. वहीं, सरकारी खरीद में देरी से किसानों को नुक़सान का डर भी सता रहा है. अगर बारिश हुई तो खुले में रखी फसल खराब हो सकती है. मंडी में रखरखाव की उचित व्यवस्था न होने से आढ़तियों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

यह भी पढ़े -  पद संभालते ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने दिया इस शहर को तोहफा, सुधरेगी बस स्टैंड की दशा

सरकारी खरीद जल्दी शुरू करने की मांग

अंबाला मंडी में धान की फसल लेकर पहुंचे किसानों ने सरकार से सरकारी खरीद जल्द शुरू करने की मांग उठाई है. किसानों का कहना है कि सरकारी खरीद में देरी से मंडी में धान का ढेर लग गया है. अगर बारिश हुई तो किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ेगा.

क्या कहते हैं मंडी इस्पेक्टर?

मंडी इंस्पेक्टर मीनाक्षी गर्ग ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अंबाला मंडी में अबतक 18 हजार क्विंटल धान की आवक हो चुकी है. सरकार ने 1- 15 अक्टूबर तक धान खरीद का शेड्यूल जारी किया है. इसके लिए मंडियों में तैयारियां पूरी की जा रही है. फसल लेकर मंडी में आने वाले किसानों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े, इसके लिए तमाम मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit