लुभावने विज्ञापनों से रहें सावधान,12वीं कक्षा की छात्रा के साथ हुई बड़ी घटना

अम्बाला I  टीवी पर या अन्य वेबसाइटों पर दिखाए जा रहे विज्ञापनों की चकाचौंध में आकर हम कई बार स्वयं को बड़े संकट में डाल सकते हैं, इसलिए हमें अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत होती है.क्योंकि हमें नित ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं जो ऐसे विज्ञापनों का शिकार बनती हैं.ऐसी ही एक घटना की शिकार अम्बाला के पिलखनी निवासी शिवानी हुई है जो 12वीं कक्षा की छात्रा है, जो अभी फिलहाल सलेमपुर खादर में रहती है.

यह भी पढ़े -  किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अलर्ट मोड पर हरियाणा सरकार; मुख्यमंत्री सैनी ने राज्य में एंट्री को लेकर रखी यह शर्त

crime scene
पुलिस की जानकारी के मुताबिक शिवानी ऑनलाइन विज्ञापनों में समस्या समाधान यंत्र बेचने वाले विज्ञापनों के कॉन्ट्रैक्टर से बात करती रहती थी,जिसमें एक युवक से बातचीत के दौरान उसने अपने घर की समस्याओं व पढ़ाई सम्बंधित समस्याओं को बताया,जिसके समाधान करने के बदले आरोपी युवक ने शिवानी से पैसों की मांग की.

इस प्रकार वह युवती को झांसा देकर उसके गाँव मे पहुंचकर उससे 6 तौला सोना लेकर फरार हो गया. घरवालों को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी. कार्यवाही करने के दौरान पुलिस ने बताया कि आरोपी युवक करीब 22 साल का है तथा उसने लड़की से शादी का वादा भी किया था जिससे युवती उसकी बातों के चँगुल में फंसकर ठगी का शिकार हो गई. पुलिस के मुताबिक ऐसे मामलों में आरोपी बहुत शातिर तरीके से ठगी करते हैं जिससे उन्हें पकड़ना पुलिस के लिए भी काफी मुश्किल होता है I

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit