हरियाणा के SSC कैंडिडेट्स के लिए बड़ी खबर, अब नही ताकना होगा NCR का मुंह

अम्बाला । हरियाणा में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बुधवार, 2 फरवरी को एक बड़ी खुशखबरी आई. जो छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं के सेंटर दूर होने से या तो एग्जाम के लिए पहुंच ही नहीं पाते थे या पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती थी उन्हें अब राहत मिलने वाली है.

SSC Staff Selection Commission

दरअसल कर्मचारी चयन समिति यानी SSC (Staff Selection Commission) ने एक बड़ा फैसला लेते हुए पहली बार एनसीआर के बाहर किसी जिले में एग्जाम सेंटर बनाने की घोषणा की है. इससे पहले हरियाणा एसएससी की सभी परीक्षाएं दिल्ली से सटे इलाकों यानी एनसीआर में ही आयोजित करवाई जाती थी. लेकिन अब एनसीआर के अलावा अंबाला जिले में भी परीक्षाएं आयोजित करवाने का फैसला लिया गया है.

हरियाणा एसएससी के इस फैसले से हरियाणा के अंदर के जिलों से आने वाले लाखों छात्रों को राहत मिलेगी. उन्हें अब सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करके एनसीआर तक पहुंचने की जरूरत नहीं बल्कि अंबाला जिले में भी अपने सेंटर का चयन कर सकते हैं.

फैसले से किन जिलों के अभ्यर्थियों लाभ?

हरियाणा एसएससी के अंबाला में एग्जाम सेंटर बनाने से जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, यमुनानगर, अंबाला और मऊ के अभ्यर्थियों को लाभ होगा. इन जिलों के लाखों अभ्यर्थी हर साल SSC की परीक्षाओं के लिए एनसीआर पर निर्भर थे, लेकिन अब अंबाला में एग्जाम सेंटर बनने से इनकी दूरी घट जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit