हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने की ओर BJP, विज ने सीएम कुर्सी पर फिर ठोका दावा

अंबाला | हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर कुछ देर में स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगी. अब तक के नतीजों के मुताबिक, हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सरकार बनाती दिख रही है. वहीं, इन सबके बीच बीजेपी में फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर रार शुरू हो गई है. हालांकि, बीजेपी ने नायब सैनी को ही सीएम चेहरा घोषित करते हुए विधानसभा चुनाव के रण में ताल ठोकी थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में DAP खाद को लेकर मारा- मारी, गेहूं बिजाई करने वाले किसानों की बढ़ी चिंता

anil vij 2

मैं बनूंगा मुख्यमंत्री: विज

हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने एक बार फिर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर दावा ठोक दिया है. उन्होंने कहा कि चुनावी परिणाम में बीजेपी आगे चल रही है, लेकिन जश्न कांग्रेस वाले मना रहे हैं क्योंकि कांग्रेस पार्टी में कई लोग चाहते हैं कि भुपेंद्र हुड्डा चुनाव हार जाएं.

अनिल विज ने कहा कि मैं जनता का जनादेश स्वीकार करूंगा और केन्द्रीय नेतृत्व चाहेगा तो मैं मुख्यमंत्री बनूंगा. मैं अब भी कहता हूं कि बीजेपी अपने बलबूते पर हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है. वहीं, चुनाव आयोग पर कांग्रेस द्वारा सवाल उठाने की बात पर विज ने कहा कि उनके पास गुस्सा निकालने के अलग- अलग तरीके हैं और अभी यह गुस्सा और बढ़ेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में DAP खाद को लेकर मारा- मारी, गेहूं बिजाई करने वाले किसानों की बढ़ी चिंता

बता दें कि अनिल विज अंबाला कैंट विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. यहां आजाद प्रत्याशी चित्रा सरवारा उन्हें कड़ी टक्कर दे रही है. दोनों के बीच वोटों का अंतर बहुत कम है. हालांकि, इस वक्त अनिल विज बढ़त बनाए हुए हैं और भले ही मार्जिन कम रहें परंतु उनकी जीत की संभावना नजर आ रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit