अंबाला से जल्द शुरू होगी हवाई उड़ानें, पहले नवरात्र पर सीएम मनोहर लाल करेंगे शिलान्यास

अंबाला | हरियाणा को बहुत जल्द एक और डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात मिलने जा रही है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल 15 अक्टूबर को अंबाला में प्रस्तावित इस एयरपोर्ट का शिलान्यास करने आ रहे हैं. गत शुक्रवार को इसी सिलसिले में गृहमंत्री अनिल विज ने घटनास्थल पर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश भी दिए.

Airport

अनिल विज ने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट (सिविल एन्क्लेव) की स्थापना से अंबाला सहित आसपास के क्षेत्र में व्यवसाय और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. जिस शहर में एयरपोर्ट होता है उसकी एक अलग ही पहचान बनती है. वहीं, इससे निवेशकों का ध्यान आकर्षित होता है. नए उद्योग स्थापित होने से हजारों लोगों के लिए रोजगार की संभावनाएं पैदा होती है.

उन्होंने कहा कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनने की घोषणा से जिले के लोगों में खुशी छाई हुई है. एयरपोर्ट बनने से कारोबारी दिल्ली और मुंबई जैसी जगहों पर प्रतिदिन आवागमन कर सकेंगे. हरियाणा के अलावा, हरिद्वार तक पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के इलाकों के लोगों को यहां से फ्लाइट मिलेगी.

विज ने बताया कि 15 अक्टूबर को पहले नवरात्र पर सीएम मनोहर लाल डोमेस्टिक एयरपोर्ट का भूमि पूजन करेंगे. इस कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित कई अन्य बड़े नेता शिरकत करेंगे. वहीं, केंद्रीय नागर विमानन मंत्री सहित नागर विमानन राज्यमंत्री वीके सिंह से भी कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit