अंबाला । कोरोना की तीसरी लहर का सबसे अधिक प्रभाव बच्चों पर देखने को मिल रहा है। ताजा अपडेट की मुताबिक, बीते 24 घंटे में अंबाला में कोरोना के 451 नए मामले सामने है. जिसमें 20 बच्चों सहित 52 सरकारी कर्मचारी कोरोनावायरस संक्रमित पाए गए. आइए जानते है शहरों की स्तर पर क्या है हाल.
ताजा अपडेट के मुताबिक कोरोना संक्रमण के 149 मामले अंबाला शहर से सामने आए हैं. वही अंबाला छावनी से 82, नारायणगढ़ से 22, शहजादपुर से 62, बराड़ा से 36, चौड़मस्तपुर से 73, मुलाना से 27 कोरोना संक्रमण के नए मामले शामिल है.
कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से करें पालन
वहीं सिविल सर्जन डॉ कुलदीप सिंह ने बताया है कि जिले में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 87.91 फीसदी है. वही कोरोना के 451 नए मामले सामने आए हैं. जबकि बीते 24 घंटे में 630 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. इसी के साथ ही प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 3,981 हो गई है. वही स्वास्थ मंत्रालय की ओर से कोरोना से बचाव के लिए नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है.
प्रदेश में 19 लाख से अधिक हुआ वैक्सीनेशन
कोविन पोर्टल के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में अभी तक 19,27,613 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया जा चुका है. जिसमें से 10,06,603 लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक और 9,14,928 लोगों को वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी है. कोरोना की इस लहर से सबसे अधिक प्रभावित बच्चे वही 20 जनवरी को जिले में 537 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. जिनमें 47 बच्चे शामिल है. वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मरीजों का उपचार किया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक संक्रमित बच्चों में 12 साल के 24 बच्चे, और 12 से 18 आयु वर्ग के 23 बच्चे कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए है. इसी के साथ जिले में बीते 48 घंटे में 67 बच्चे कोरोना संक्रमित हुए है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!