हरियाणा के इस जिले में पशुओं के लिए बनेगा डेयरी कॉम्प्लेक्स, पशुपालकों को मिलेगी ये सुविधाएं

अंबाला | हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ से सटे अंबाला जिले के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है. सूबे के गृहमंत्री एवं अंबाला कैंट से बीजेपी विधायक अनिल विज ने बताया कि गांव ब्राह्मण माजरा की 21 एकड़ भूमि पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस डेयरी कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जाएगा, जहां पशुपालकों को तमाम सुविधाएं मिलेंगी. इसके अलावा, पशुपालकों को डेयरी कॉम्प्लेक्स तक जाने के लिए टांगरी बांध रोड़ से सीधा ब्राह्मण माजरा तक टांगरी नदी पर काज- वे का भी निर्माण किया जाएगा.

bhais

अनिल विज ने बताया कि डेयरी कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिए कंसल्टेंसी एजेंसी द्वारा साइट प्लान को सब्मिट कर दिया गया है और जल्द कॉम्प्लेक्स निर्माण की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा. इस संबंध में उन्होंने अपने आवास पर नगर परिषद अधिकारियों एवं कंसल्टेंसी एजेंसी के साथ बैठक कर विस्तार से चर्चा की. उन्होंने बताया कि अंबाला कैंट में अलग- अलग स्थानों पर स्थित डेयरियों को अब यहां शिफ्ट किया जाएगा, जहां एक ही छत के नीचे पशुपालकों को विभिन्न सुविधाएं मिलेंगी.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

चारे की मिलेगी सुविधा

इस आधुनिक डेयरी कॉम्प्लेक्स में पशुपालकों को कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. पशुपालकों के विश्राम के लिए वातानुकूलित रेस्ट हाउस बनेगा. यहां पशुपालकों को अपने पशुओं को रखने के लिए 100 गज से लेकर 500 गज तक के प्लाट मुहैया कराएं जाएंगे. इसके अलावा, सूखा, गीला चारा व हरे चारे के लिए बड़े गोदाम की व्यवस्था होगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कृषि विभाग का 10वीं पास बेरोजगारों के लिए तोहफा, दिया जाएगा बीज खाद और दवाई बेचने का लाइसेंस

पशु अस्पताल की सुविधा

गृहमंत्री विज ने बताया कि इस डेयरी कॉम्प्लेक्स में पशुपालकों के पशुओं को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए आधुनिक पशु अस्पताल भी बनाया जाएगा, जिसमें तमाम चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इसके अलावा, कॉम्प्लेक्स में एडमिन ब्लॉक एवं वाहनों के पार्किंग के सुविधा होगी.

बायोगैस प्लांट

उन्होंने बताया कि इस डेयरी कॉम्प्लेक्स में गोबर प्रबंधन बेहतर तरीके से होगा. गोबर से बिजली उत्पादन एवं बॉयो गैस बनेगी. बॉयो गैस हेतू बॉयो गैस प्लांट होगा जबकि कॉम्प्लेक्स में बिजली उत्पादन के लिए सोलर सिस्टम भी होगा. कॉम्प्लेक्स में पशुओं के लिए तालाब भी बनेगा जबकि पूरे कॉम्प्लेक्स की सुरक्षा हेतु चारदीवारी का निर्माण किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  जल्द शुरू होगा दिल्ली से जम्मू की रेलवे लाइन का काम, हरियाणा के इस जिले से गुजरेगी; पढ़ें अपडेट

गृहमंत्री ने बताया कि पशुपालकों को शहर से ब्राह्मण माजरा तक आवागमन में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए एकता विहार से आगे टांगरी नदी पर ब्राह्मण माजरा तक सवा करोड़ की लागत से काज- वे का निर्माण किया जाएगा. पशुपालक एकता विहार रोड से टांगरी बांध रोड तक, इसके आगे टांगरी नदी से ब्राह्मण माजरा काज- वे से अपना सफर तय कर सकेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit