अंबाला | हरियाणा के अंबाला (Ambala) जिले के मुलाना क्षेत्र की सिमरप्रीत कौर ने दक्षिण अफ्रीका के डरबन में आयोजित हुई 11वीं कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर देश का मान बढ़ाया है. उनकी इस कामयाबी पर परिवार ख़ुशी से फूले नहीं समा रहा है. बेटी की इस उपलब्धि पर गांव गोली की गुरुद्वारा सभा में उनके लिए भव्य स्वागत की तैयारी की गई है.
अंडर- 50 कोलोग्राम भार वर्ग में जीता कांस्य
28 नवंबर से 1 दिसंबर के मध्य आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में 19 देशों के अनेकों खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. सिमरप्रीत ने अंडर- 50 किलोग्राम भार वर्ग कराटे प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीता. सिमरप्रीत अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने कोच विकास बलवाल और अपने परिवार को दे रही हैं. उन्होंने कहा कि कोच के मार्गदर्शन से ही वह यह मुकाम हासिल कर पाई. बता दें कि विकास बलवाल ने भी 50 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता है.
ओलंपिक में सोना जीतना लक्ष्य
शहर के एम.एम. इंटरनेशनल स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी करने के बाद सिमरप्रीत ने मुलाना के यूनाइटेड मार्शल आर्ट अकादमी में कराटे की ट्रेनिंग ली. उन्होंने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन के बाद लिजेंट कराटे क्लब पुंडरी में एडमिशन लिया. यहाँ रहते हुए उन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते. अब उनका सपना है कि वह ओलंपिक जैसी बड़ी प्रतियोगिता में भाग लेकर देश के लिए सोना जीते.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!