अंबाला । उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम (UHBVN) बहुत जल्द अंबाला में स्मार्ट मीटर लगाने जा रहा है. बिजली निगम द्वारा बहुत जल्द जिले में पुराने मीटरों को स्मार्ट मीटर में बदलने का काम शुरू किया जाएगा. वही इन मीटरों में काफी कुछ फायदे मिलेंगे तो वही ग्राहकों को कुछ नुकसान भी उठाने होंगे.
बता दें इन स्मार्ट मीटरिंग में आनलाइन आटो बिल जनरेशन की सुविधा मिलेंगी. और साथ ही समय पर बिल न जमा करने पर उपभोक्ता की खुद ही बिजली कट जाएगी. जिसके बाद बिल जमा कर देने के बाद खुद ही चालू हो जाएगी. इसके साथ ही बिजली उपभोक्ताओं को सही समय पर बिल जमा करने पर स्मार्ट मीटर से आनलाइन तैयार बिल को मीटर रीडर के बजाय रजिस्टर्ड नंबर पर प्राप्त होगा.
वर्तमान व्यवस्था के अनुसार हर महीने मीटर रीडर घर-घर जाकर मीटर रीडिंग लेता है. जिसके जरिये बिल बनाकर उपभोक्ता भेजा जाता है. उपभोक्ता इस बिल का पेमेंट विभिन्न माध्यमों से करता है. अगर किसी का समय से बिल जमा नहीं किया जाता और यह लंबे समय तक पेंडिंग होते हैं तो इन पर विभागीय स्तर से मौके पर जाकर लाइनमैन खंभे से कनेक्शन काट देता है. वही बिल जमा होने पर भी यदि अपडेट नहीं होता है, तो उपभोक्ता को विभाग के चक्कर और आवेदन करना होता है. इन सब प्रक्रियाओ के बाद ही दुबारा बिजली जोड़ी जाती है. इससे विभाग और उपभोक्ता दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है.
लेकिन अब निगम अधिकारियो का कहना है कि स्मार्ट मीटरिंग योजना को इसलिए लागू किया जा रहा है, ताकि लोग इन सब दिक्क्तों से बचे रहे. निगम द्वारा उपभोक्ताओं से बेहतर विद्युत सुविधाएं देने के बदले बिल के रुप में आर्थिक लाभ मिलना होता है. स्मार्ट मीटर के आ जाने से जो लोग समय पर बिल जमा नहीं करते थे वो करने लगेंगे. वो भी बिना किसी जोर अजमाईश के ही वो अपना बिजली बिल भुगतान करेंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!