अंबाला | हरियाणा में लोकसभा चुनावों के प्रचार के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेताओं के विरोध का सिलसिला लगातार जारी है. इसी कड़ी में अंबाला लोकसभा सीट (Ambala Loksabha Seat) से बीजेपी उम्मीदवार बंतो कटारिया के लिए वोटों की अपील करने पूर्व गृहमंत्री एवं अंबाला कैंट से विधायक अनिल विज (Anil Vij) गांव पंजोखरा पहुंचे थे तो किसानों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया. किसानों ने उन्हें घेरकर उनपर सवालों की बौछार कर दी.
मैं अपनी जिम्मेदारी लेता हूं- विज
किसानों ने विज से पूछा कि किसान शांति से दिल्ली जा रहे थे, बैरिकेडिंग लगाकर उन्हें क्यों रोका गया, उन पर गोलियां क्यों चलवाईं गईं. इस पर विज ने कहा कि मैं उस समय गृहमंत्री था, मैं भाग नहीं सकता हूं मैं अपनी जिम्मेदारी लेता हूं.
पूर्व गृहमंत्री विज ने कहा कि हमने गोली चलाई या नहीं चलाई, मगर मैं गृहमंत्री था. इस दौरान किसानों ने कहा कि आंसू गैस के गोले छोड़े गए, पानी की बौछार मारी गई. किसानों पर गोलियां चलवाने के लिए आप पर एफआईआर होनी चाहिए या नहीं. इस पर विज बोले कि करवाओ FIR, मैंने तो नहीं चलाई गोली और न ही मैंने चलवाई. हां, मैं उस समय गृहमंत्री था.
अब मैं सिर्फ़ विधायक- अनिल
विज ने कहा कि आपने रोका मैं भागा तो नहीं. दूसरे नेताओं की तरह मैं भागा तो नहीं, आप और हम एक ही हैं. हमारे मुद्दे अलग- अलग हो सकते हैं, मगर हम एक हैं. उन्होंने ने कहा कि मैं तो अब सिर्फ विधायक हूं. मैं तो आपके काम करने के वास्ते विधायक हूं. उन्होंने यह भी कहा कि क्या आप मानते हैं कि मैंने काम किए हैं.
इस पर किसानों ने कहा यह बात मानते हैं कि आपने काम किए हैं. अनिल विज ने कहा कि मैं इस समय छठी बार का विधायक हूं और ये तभी संभव हो पाया है जब आप लोगों ने मुझे प्यार दिया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!