हरियाणा के इन जिलों में किसानों के लिए खुशखबरी, 2024 में मिलेंगे ट्यूबवेल कनेक्शन

अंबाला | हरियाणा में बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन (Tubewell Connection) का इंतजार कर रहे अंबाला और पंचकूला जिले के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. 5 साल का लंबा इंतजार अब खत्म होने जा रहा है और किसानों को बहुत जल्द ट्यूबवेल से पानी मिलने लगेगा. इन दोनों जिलों में कुल मिलाकर 930 ट्यूबवेल कनेक्शन आवंटित किए जाएंगे, जिनमें से 681 कनेक्शन अंबाला जबकि शेष पंचकुला सर्कल के तहत आने वाले बरवाला व अन्य एरिया में जारी होंगे.

Tubewell

इन ट्यूबवेल कनेक्शन को जारी करने के लिए उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा कुल 19 करोड़ 56 लाख 13 हजार रुपये का टेंडर नोटिस जारी किया गया है. बता दें कि 1 जनवरी 2019 से 31 दिसंबर 2021 तक जिन किसानों ने ट्यूबवेल कनेक्शन खेतों में लगवाने के लिए आवेदन किया था उनको अब सरकार 6/ 23 सर्कुलर के तहत ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा का किसान ठेके पर जमीन लेकर हुआ मालामाल, सब्जियों की खेती से कमा रहा सालाना 10 लाख रुपए

यह भी पढ़े : हरियाणा ट्यूबवेल कनेक्शन

इससे पहले साल 2018 में किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन आवंटित किए गए थे. यदि सबकुछ ठीकठाक रहा तो साल 2024 के धान सीजन में किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिए जाएंगे. इससे इन किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सकेगा और उनकी फसल लहराती नजर आएंगी.

10 BHP से 35 BHP

इन सभी किसानों को 10 BHP से लेकर 35 BHP तक के ट्यूबवेल कनेक्शन जारी किए जाएंगे. इसके लिए आपरेशन सर्कल पंचकुला और अंबाला के अधिकार क्षेत्र में नए ट्रांसफार्मर, 11 kV लाइन, एलटी लाइन, ट्रांसफार्मर का संवर्द्धन किया जाना है. यह सारा कार्य बिजली निगम प्राइवेट कंपनी के माध्यम से ही करवाएगा. ट्यूबवेल कनेक्शन उन्हीं किसानों को जारी किए जाएंगे, जिन्होंने 30- 30 हजार रुपये की कनसेंट मनी जमा करवाई थी.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

बता दें कि कनेक्शन आवेदन के बाद बिजली निगम डिमांड नोटिस जारी करता है और यह नोटिस जारी होने के बाद कनसेंट मनी जमा करवानी होती है. इसके बाद, एस्टीमेट बनाया जाता है और उसके बाद अनुमानित राशि किसान से जमा करवाई जाती हैं. इसके बाद, ट्यूबवेल कनेक्शन जारी कर दिया जाता है. सरकार करीब 5 साल बाद एक साथ आवेदन करने वाले किसानों को ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit