हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज की मेहनत लाई रंग, अंबाला से जल्द शुरू होगी हवाई यात्रा

अंबाला | हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज के अथक प्रयास अंबालावसियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आए हैं. उनके इस प्रयास की बदौलत अंबाला के लोगों को बहुत जल्द शहर से हवाई सफर का आनन्द मिलेगा और इस दिशा में अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के साथ सिविल एन्क्लेव स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 133 करोड़ रुपए की राशि 20 एकड़ भूमि के हस्तातंरण के लिए आज अम्बाला डिफेंस इस्टेट अधिकारी के अकाउंट में स्थानातंरित कर दी गई है.

anil vij

अनिल विज ने कहा कि अंबाला से हवाई सफर शुरू होने में ज्यादा देरी न हो, इसके लिए उन्होंने कृत संकल्प लिया है. उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय के अंबाला स्थित डिफेंस इस्टेट अधिकारी को 133 करोड़ रुपए स्थानातंरित होने से अब आगामी प्रक्रिया रफ्तार पकड़ेगी.

गृहमंत्री ने बताया कि जल्द ही 16 करोड़ रुपए की लागत से अम्बाला एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ लगते सिविल एन्क्लेव के लिए टर्मिनल का निर्माण किया जाएगा. बता दें कि अम्बाला में आरसीएस उड़ान कार्यक्रम के तहत सिविल एन्क्लेव की स्थापना की जानी है और अब एयरपोर्ट के लिए भूमि हासिल करने की औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है.

ज़मीन हासिल करना रहा चुनौतीपूर्ण

बता दें कि गृहमंत्री अनिल विज के अथक प्रयासों से ही अम्बाला में एयरफोर्स स्टेशन के साथ सिविल एन्क्लेव की स्थापना हो रही है. अम्बाला में सिविल एन्क्लेव के लिए एयरफोर्स स्टेशन के साथ 20 एकड़ जमीन की उपलब्धता हासिल करना बेहद ही चुनौतीपूर्ण कार्य था. मिल्ट्री डेयरी फार्म की खाली पड़ी इस जमीन को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व अन्य विभागों ने तकनीकी तौर पर उपयुक्त ठहराया था.

यह भूमि रक्षा मंत्रालय के अधीन थी और सिविल एन्कलेव तभी बन सकता था जब जमीन हरियाणा सरकार (Haryana Govt) को मिले. यह कार्य बेहद चुनौतियों से भरा था लेकिन गृह मंत्री अनिल विज ने इस चुनौतीपूर्ण कार्य को पूर्ण करते हुए 20 एकड़ भूमि हेतू रक्षा मंत्रालय को 133 करोड़ रुपए की राशि जारी करवाकर इस काम को संभव कर दिखाया है.

एयरफोर्स स्टेशन का रनवे होगा इस्तेमाल

अम्बाला में सिविल एन्क्लेव के टर्मिनल का निर्माण एयरफोर्स स्टेशन के ठीक साथ मिलिट्री डेयरी फार्म की जमीन पर किया जाएगा. टर्मिनल पर यात्रियों को चेक- इन कर बस से एयरफोर्स स्टेशन के अंदर विमान तक ले जाया जाएगा. विमानों के टेक- आफ एवं लैंडिंग के लिए एयरफोर्स स्टेशन के रनवे का ही इस्तेमाल किया जाएगा.

एयरपोर्ट का नाम ‘अम्बा’ रखने का प्रस्ताव

एयरपोर्ट के नामकरण को लेकर गृहमंत्री विज ने सीएम मनोहर लाल को एक प्रस्ताव भेजा था, जिसमें अंबाला एयरपोर्ट का नाम अंबा एयरपोर्ट अंबाला छावनी रखने का सुझाव दिया गया है. बता दें कि अम्बा देवी के नाम पर अंबाला जिले का नामकरण किया गया था और अम्बाला में अम्बा देवी का मंदिर भी है. इस मंदिर का प्राचीन काल में विशेष महत्व रहा है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit